आकाशीय बिजली गिरने से मजदूर की मौत

बाराबंकी, तहसील फतेहपुर क्षेत्र में मंगलवार को दोपहर के बाद समय करीब 2 बजे आकाशीय बिजली गिरने से खेत में धान की राेपाई कर रहे एक युवक की मौत हो गई जबकि 6 अन्य मजदूर झुलस गए।

कोतवाली बड्डूपुर क्षेत्र में नेरी गांव में बलवीर उर्फ मुन्ना के खेत में पवन कुमार अपने भाई राजेन्द्र प्रसाद और गांव के अन्य मजदूर अमन, महेश, नरेंद्र, जगदीश और कल्लू के साथ खेतों में काम कर रहे थे। अचानक मौसम खराब हो गया और बारिश होने लगी । इसी दौरान तेज आकाशीय बिजली गिरी। जिससे सभी मजदूर झुलस गए। ग्रामीणों की मदद से पवन कुमार व अमन को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर ले जाया गया वहां उपस्थित डॉक्टर ने पवन कुमार को मृत घोषित कर दिया। अन्य पांच मजदूरों को भगौंली तीर्थ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सामान्य उपचार के बाद डाॅक्टर ने उन्हें घर ले जाने की सलाह दी।

आकाशीय बिजली गिरने की घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक साकेत प्रताप वर्मा , एसडीएम फतेहपुर कार्तिकेय सिंह, तहसीलदार वैशाली अहलावत ने पहुंच कर घायलों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। मृतक पवन के दो बच्चे हैं । पवन मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था।उपजिलाधिकारी ने बताया कि सरकार से जो भी मदद मिलती है, कराई जाएगी।

Read More News

Read More