खैनी नहीं देने पर गोली चलाने वाला नाबालिग सहित छह गिरफ्तार

NEWS SAGA DESK

धनबाद। महज एक चुटकी खैनी (तंबाकू) के लिए निर्दोष लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलाने वाले अपराधी को धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इतना ही नही पुलिस ने हथियार के साथ उसके पूरे गिरोह को धरदबोचा है।

पिछले दिनों 30 दिसंबर 2024 को केंदुआडीह थाना क्षेत्र स्थित गोधर पेट्रोल पंप के पास काली बस्ती मोड़ पर अज्ञात अपराधियों ने एक ट्रक में लूटपाट करने की नीयत से पहुंचे थे, लेकिन ड्राइवर के जगे होने के कारण उक्त अपराधी घटना को अंजाम नही दे सके।

इसी दौरान गिरोह में शामिल नाबालिग ने ड्राइवर से खैनी मांगी, लेकिन ड्राइवर ने खैनी नही दी। इसपर गुस्साए उक्त नाबालिग ने ट्रक ड्राइवर उमाशंकर सिंह और खलासी नीतीश कुमार को गोलीमार कर घायल कर दिया था।

इस संबंध में रविवार को जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक (लॉ एंड ऑडर) नौशाद आलम ने बताया कि मामले में अनुसंधान के क्रम में केंदुआडीह के ही रहने वाले गौतम भुइयां उर्फ भदुआ (19), राहुल मोदी उर्फ छैला (19), सरफुद्दीन अंसारी उर्फ छोटू (22), कल्लू पासी (19), सुजीत कुमार उर्फ सुकरा (26) और गोली चलाने वाले एक नाबालिग (निरुद्ध) एवं अन्य को गिरफ्तार किया गया है। इनकी निशानदेही पर कांड में प्रयुक्त एक देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि इस गिरोह में शामिल सुकरा उर्फ सुजीत के विरुद्ध धनबाद के केंदुआडीह और धनसार थाना में करीब एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज है।

Read More News

Read More