NEWS SAGA DESK
बिजनौर। जनपद बिजनौर के शेरकोट थाना क्षेत्र के गांव शहजादपुर निवासी 45 वर्षीय शिक्षक प्रकाश वीर ने अपने कमरे में तमंचे से खुद को गोली मार ली। बताया जाता है की जनपद के हरेवाली स्थित स्वात्रीबाई इंटर कॉलेज में पढ़ाने वाले शिक्षक प्रकाश वीर काफी समय से मूत्राशय के कैंसर से पीड़ित थे और मानसिक रूप से काफी परेशान थे। दिव्यांग बेटे की चिंता परिवार की जिम्मेदारियों के बोझ ने उन्हें यह कदम उठाने को मजबूर कर दिया।
प्रकाश वीर ने अपने कमरे में ही आज दिन में गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर परिजन दौड़े लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची तथा जांच शुरू की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनाें ने बताया कि प्रकाश लम्बे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। घर की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। उनके तीन बच्चे हैं दो बेटियां तथा एक दिव्यांग बेटा है। वह अपने दिव्यांग बेटे की चिंता में परेशान रहते थे। क्योंकि पूरे परिवार की जिम्मेदारी उन्हीं पर थी। उनकी मौत के बाद परिवार में दहशत का माहौल है। मृतक शिक्षक के पास से सुसाइड नोट भी मिलने की बात कही जा रही है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार ने इसकी पुष्टि की है पर सुसाइड नोट में क्या लिखा गया है उसकी जानकारी नही दी है।
No Comment! Be the first one.