तस्करी के मवेशी को एसएसबी ने पकड़ा

News Saga Desk

किशनगंज : सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज को बुधवार को गुप्त सूचना मिली कि एक गौवंश तस्कर अंतर्राष्ट्रीय सीमा स्तम्भ संख्या 119 से होकर नेपाल से भारत की तरफ आने वाला है।

इस सूचना के मिलते ही स्वर्णजीत शर्मा, कमान्डेंट, 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज के दिशा निर्देशन एवं गुप्त सूचना के आधार पर ई-समवाय सुखानी के जवानों द्वारा विशेष नाका पार्टी तैयार की गई और गौवंश तस्करी करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 119 के पास नाका लगाया गया।

जवानों ने देखा कि एक व्यक्ति गौवंशों को दौड़ाते और पीटते हुए नेपाल की ओर से आ रहा था, जैसे ही नाका पार्टी द्वारा उसे चेलेंज किया गया, तो वह गौवंशों को छोड़कर भागने लगा। जिसे नाका पार्टी द्वारा पीछा किया गया परंतु तस्कर भागने में कामयाब रहा।

तत्पश्चात नाका पार्टी द्वारा गौवंशों को कब्जे में लिया गया, जिसमें बैल (काले) 04, बैल (भूरा) 01, इस प्रकार कुल 05 गौवंश शामिल थे। जब्त किए गए सभी गौवंशों को आवश्यक कागजी कार्यवाही के पश्चात पुलिस स्टेशन सुखानी को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया है।

Read More News

पैरालिसिस अटैक के बाद ICU में भर्ती दिशोम गुरु शिबू सोरेन, हालत स्थिर; जगन्नाथ मंदिर में हुई विशेष पूजा

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और दिशोम गुरु शिबू सोरेन दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में इलाजरत हैं।...

UP पॉलिटिक्स: तेज प्रताप से वीडियो कॉल के बाद अखिलेश का सियासी झटका, बिहार में सपा का समर्थन तेजस्वी को

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ हुई वीडियो कॉल के बाद बिहार की राजनीति में नई पारी की...

Read More