बीकेबी मेमोरियल पब्लिक स्कूल को गोद लेंगे सेवानिवृत्त आईजी

खूंटी, बिहार के सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक और भागलपुर में संग्रहालय का संचालन करने वाले प्रांतोष कुमार दास तोरपा प्रखंड मुख्यालय में संचालित बीकेबी मेमोरियल पब्लिक स्कूल को गोद लेंगे। साथ ही विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव सहयोग देंगे। यह घोषणा उन्होंने मंगलवार को स्कूल प्रांगण में की।

रिटायर्ड आईजी ने सोमवार को विद्यालय पहुंचकर वहां के विद्याार्थियों और शिक्षकों से बातचीत की। इसके पूर्व विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय के संस्थापक और प्राचार्य डॉ लक्ष्मीकांत बड़ाईक ने अंगवस्त्र देकर उनका अभिावादन किया, जबकि छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक ढंग से उनका स्वागत किया।

पीकेदास ने विद्यालय परिवार को भागलपुर स्थित संग्रहालय आने लिए आमंत्रित किया। उन्होंने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

मौके पर सौरभ बनर्जी, सत्येंद्र गोप, प्रभंजन नाग, सावित्री कुमारी, रिंकी कुमारी, रेशमा कोनगाड़ी, दीपमाला कुमारी, ज्योति कुमारी, रजनी तोपनो, कोमल शर्मा सहित अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Read More News

Read More