बोकारो में मां-बेटी को जूतों की माला पहनाकर घुमाया

News Saga Desk

बोकारो/गोमिया। बोकारो जिले के गोमिया में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। कुछ लोगों ने एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी के मुंह पर कालिख पोतकर और जूतों की माला पहनाकर कॉलोनी में घुमाया। दोनों पर एक युवती को भागने में सहयोग करने का आरोप है।

युवती के परिजनों ने ही मां-बेटी के साथ ये घिनौना कृत्य किया है। घटना के सामने आने के बाद बाल कल्याण समिति ने संज्ञान में ले लिया। साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

डर के मारे रात भर घर में दुबकी रहीं पीड़िताएं

थाने में दी गई लिखित शिकायत में कहा गया है- घटना रविवार की है। घटना के बाद मां-बेटी काफी डर गई थी। दोनों अपने घर में दुबकी रहीं। आरोप है कि इस दौरान भी लोगों ने दोनों की काफी खोजबीन की।

किसी तरह रात गुजारने के बाद दोनों दौड़े-भागे सोमवार सुबह पांच बजे गोमिया थाना पहुंची और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई।

घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज‎ कर ली गई है। आरोपियों के ‎खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत‎ कार्रवाई की जाएगी। दोषियों को‎ जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और‎ कड़ी सजा दिलाई जाएगी।‎ -नित्यानंद भोक्ता, थाना प्रभारी, गोमिया

सोशल मीडिया पर वायरल किया फोटो और वीडियो

पीड़िता ने बताया- हम लोग बैठे हुए थे। घर में वह लोग आए और हमारे साथ मारपीट की, गंदी-गंदी गालियां दी और कहने लगे कि जिस तरह से तेरे पति को मार कर फेंका है, वैसे ही तुम लोग चारों मां बच्चों को मार कर फेंकेंगे। मां बेटी दोनों के साथ दुष्कर्म करेंगे। गांव वाले तमाशा देख रहे थे। कोई बचाने नहीं आया। सब लोग खाली हंस रहे थे।

पीड़िता ने कहा- मारपीट के दौरान कुछ लोगों ने फोटो खींची और वीडियो भी बना लिया। इसके बाद वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। सबने कहा कि गांव से भाग जाओ नहीं तो रेप कर हत्या कर देंगे।

Read More News

Read More