मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तस्वीर का फर्जी विज्ञापन में इस्तेमाल, तृणमूल कांग्रेस ने दर्ज कराई शिकायत

News Saga Desk

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तस्वीर का इस्तेमाल कर फर्जी विज्ञापन फैलाने के मामले में तृणमूल कांग्रेस ने बालुरघाट साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई है। यह शिकायत मंगलवार को जिला तृणमूल कांग्रेस के महासचिव मफिजुद्दीन मिया के नेतृत्व में दर्ज की गई। इस दौरान दक्षिण दिनाजपुर तृणमूल महिला कांग्रेस की अध्यक्ष स्नेहलता हेमरम समेत अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

मफिजुद्दीन मिया ने जानकारी दी कि सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तस्वीर का उपयोग कर एक फर्जी विज्ञापन प्रसारित किया जा रहा है। इस विज्ञापन में महिलाओं को 40 हजार रुपये का ऋण देने का झूठा वादा किया गया है। मिया ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है।

तृणमूल कांग्रेस ने इस फर्जी विज्ञापन को प्रसारित करने वाले लोगों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस प्रशासन से आग्रह किया गया है कि इस मामले की तुरंत जांच की जाए ताकि कोई भी व्यक्ति इस तरह की धोखाधड़ी का शिकार न हो।

Read More News

Read More