राष्ट्रीय डाक एवं चिकित्सक दिवस पर ग्रामीण चिकित्सक को सम्मान

अररिया, फारबिसगंज के तिरसकुंड पंचायत के प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला मधुरा में मंगलवार को राष्ट्रीय डाक एवं चिकित्सक दिवस संयुक्त रूप से मनाया गया।स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में डाक दिवस पर जहां डाकिया संतोष कुमार मंडल को सम्मानित किया गया।

स्कूल के प्रधानाध्यापक कुमार राजीव रंजन ने डाकिया और ग्रामीण चिकित्सक को पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।वहीं चिकित्सक दिवस पर ग्रामीण चिकित्सक सुरेश दास को सम्मानित किया गया।

मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुमार राजीव रंजन ने बताया कि जहां हमलोग आराम फरमाते हैं। वहीं जाड़े, धूप, वर्षा में समाज के प्रति सच्ची सेवा में चिकित्सक और डाकिया लगे रहते हैं।

विद्यालय के नव पदस्थापित शिक्षक रंजीत कुमार मंडल व संजीत कुमार निगम के द्वारा भी बच्चों को डाकिया और चिकित्सक के सेवाओं को लेकर जानकारी दी गई।बच्चों को पढ़ लिखकर समाज सेवा के क्षेत्र में काम करने को प्रेरित किया गया।

Read More News

Read More