News Saga Desk
रांची। सिरमटोली फ्लाइ ओवर को पटेल चौक से निवारणपुर की ओर से जोड़ने के लिए केबल स्टे ब्रिज बनाया जा रहा है। यह रांची रेलवे स्टेशन की लाइन के ऊपर बन रहा है। इस ब्रिज को बनाने के लिए रेलवे ने समय दे दिया है। बुधवार से इस ब्रिज का काम शुरू हो जाएगा। इसके लिए अलग-अलग समय दिया गया है।
इस सिरमटोली केबल स्टे ब्रिज बनाने की वजह से रांची रेल मंडल से चलने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। रेलवे की ओर से इसे लेकर पूरा लिस्ट जारी किया गया है। लिस्ट के मुताबिक 17 ट्रेनों का परिचालन अलग-अलग समय में प्रभावित रहेगा।
12 ट्रेनें रहेंगी रद्द, कुछ के रूट में बदलाव
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 17 ट्रेनों में 12 ट्रेनें रद्द रहेंगी। एक ट्रेन का आंशिक समापन किया जाएगा। वहीं एक ट्रेन के समय में फेरबदल और तीन ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी। जानकारी के मुताबिक लोहरदगा-रांची मेमू का 11 से 16 दिसंबर तक और 19 से 22 दिसंबर तक पिस्का स्टेशन पर ही यात्रा समाप्त करेगी।
यह ट्रेन पिस्का से रांची के बीच रद्द रहेगी। वहीं रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस 16, 20 से 22 दिसंबर तक अपने निर्धारित समय की जगह 30 मिनट देर से रवाना होगी।
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
- वाराणसी-रांची एक्सप्रेस : 15, 21 और 22 दिसंबर
- रांची-वाराणसी एक्सप्रेस : 16, 20 और 21 दिसंबर
- वाराणसी-विशाखापटनम एक्सप्रेस : 23 दिसंबर
- विशाखापटनम-वाराणसी एक्सप्रेस : 22 दिसंबर
- हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस : 16 से 26 दिसंबर
- रांची-हावड़ा एक्सप्रेस : 16 और 22 दिसंबर
- हटिया-टाटानगर मेमू : 16, 19 और 22 दिसंबर
- हटिया-सांकी मेमू : 16 से 26 दिसंबर
- हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस : 16 से 26 दिसंबर
- हटिया-झारसुगुड़ा एक्सप्रेस : 16 से 26 तक दिसंबर
- रांची-बोकारो स्टील सिटी मेमू : 16, 18 और 22 दिसंबर
इन ट्रेनों के रूट में बदलाव
- हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन : 18 दिसंबर को राउरकेला-सिनी-चांडिल-मुरी-कोटशिला होकर चलेगी।
- मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस : 21 दिसंबर को कोटशिला-मुरी-चांडिल-सिनी-राउरकेला होकर चलेगी।
- रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन : 17 दिसंबर को कोटशिला-मुरी-चांडिल-सिनी-राउरकेला होकर चलेगी।
No Comment! Be the first one.