11 फरवरी से झारखंड बोर्ड की परीक्षाएं: शेड्यूल जारी

News Saga Desk

रांची। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शिड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षाएं 11 फरवरी से शुरू हो रही है। अंतिम परीक्षा तीन मार्च को होगी। बोर्ड के चेयरमैन डॉ. अनिल कुमार महतो के निर्देश के आलोक में जानकारी साझा की गई है। फर्स्ट सिटिंग में मैट्रिक की परीक्षा सुबह 9:45 बजे से दिन के एक बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं सेकेंड सिटिंग में इंटर की परीक्षा दिन के 02:00 से 05:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। 26 जनवरी के संबंधित स्कूल-कॉलेज के प्रिंसिपल जैक की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

13 दिन चलेगी 10वीं बोर्ड परीक्षा

शिड्यूल के अनुसार पहले मैट्रिक और इंटर वोकेशनल पेपर की परीक्षा आयोजित की जाएगी। 10वीं की परीक्षा 13 दिनों तक आयोजित की जाएगी। वहीं 12वीं की परीक्षा 16 दिन कि होगी। मैट्रिक इंटर की परीक्षा में कुल छह लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें 3.5 लाख मैट्रिक और 2.5 लाख इंटर के परीक्षार्थी शामिल हैं। बताते चलें कि मैट्रिक और इंटर का एग्जाम फार्म जमा करने का प्रोसेस चल रहा है। लगभग 80 प्रतिशत फार्म भरने का कार्य पूरा कर लिया गया है।

Read More News

Read More