36,400cr इन्वेस्ट करेगी सन पेट्रोकेमिकल: 30 हजार लोगों को मिलेगी नौकरी

News Saga Desk

पटना। बिहार बिजनेस कनेक्ट-2024 दूसरे दिन 6 बड़ी कंपनियों के साथ MOU साइन किया गया है। कुल 1 लाख 80 हजार करोड़ रुपए का MOU साइन हुआ है। सन पेट्रोकेमिकल बिहार में 36 हजार 400 करोड़ इन्वेस्ट करेगी। NHPC से 5,500, कोका कोला से 3000, श्री सीमेंट से 800 और हल्दीराम से 300 करोड़ का MOU साइन हुआ है।

सन पेट्रोकेमिकल के प्रबंध निदेशक दिलीप संघवी ने कहा कि ‘बिहार में हम जो इन्वेस्ट करने वाले हैं, इससे 30 हजार लोगों को नौकरी मिलेगी।’ तबीयत खराब होने की वजह से सीएम नीतीश कुमार इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए। मुख्यमंत्री ने अपनी जगह ऊर्जा मंत्री विजेंद्र कुमार यादव को भेजा था। पटना के ज्ञान भवन में बिहार बिजनेस कनेक्ट-2024 का आयोजन किया गया था। गुरुवार को ही NHPC के CMD राज कुमार चौधरी ने भास्कर से बातचीत के दौरान बताया कि ‘बिहार में NHPC 5500 करोड़ रुपए का MOU साइन करेगी।’ वहीं, आईफोन बनाने वाली फॉक्सकॉन कंपनी से बातचीत चल रही है। फॉक्सकॉन ने भी बिहार में इन्वेस्ट करने की इच्छा जाहिर की है।

25 हजार लोगों को जॉब मिलेगा- प्रणव अडाणी

अडाणी ग्रुप के निदेशक प्रणव अडाणी ने कहा ‘मैं बिहार सरकार का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने एक ही जगह पर इतने सारे इन्वेस्टर को इकट्ठा किया। सीएम नीतीश के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ रहा है।’

प्रणव अडाणी ने कहा कि-

हम बिहार में लार्जेस्ट प्राइवेट इन्वेस्टर हैं। लॉजिस्टिक, गैस डिस्ट्रिबशन और एग्री लॉजिस्टिक में अब तक हमने इन्वेस्ट किया है। इसमें हमने 850 करोड़ इन्वेस्ट किया, जिससे डायरेक्ट और इनडायरेक्ट 25 हजार लोगों के लिए जॉब के अवसर बनेंगे। अब हम लोग 2300 करोड़ इन्वेस्ट करने जा रहे हैं। इस इन्वेस्टमेंट से भी लोगों को डायरेक्ट और इनडायरेक्ट तरीके से 25 हजार लोगों को नौकरी मिलेगी।

5 जिलों में स्थानीय लोगों को मिलेगी नौकरी

प्रणव अडाणी ने कहा कि ‘हम लोग 1000 करोड़ और इनवेस्ट करेंगे। जिसमें हम बिहार के इंफ्रास्ट्रक्चर, रेल, स्मार्ट मीटर में इनवेस्ट करेंगे। इससे पहले हम लोग 2100 करोड रुपए स्मार्ट मीटर में इन्वेस्ट कर चुके हैं। जिससे 28 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। जिसमें पांच जिले हैं सीवान, गोपालगंज, वैशाली, सारण और समस्तीपुर है। इसके जरिए 4000 लोगों को लोकल जॉब्स मिलेगी

साल 2023 से हुई बिहार बिजनेस कनेक्ट की शुरुआत

बिहार बिजनेस कनेक्ट ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत 2023 में हुई थी। इसमें देश विदेश के 600 से अधिक कारोबारियों ने भाग लिया था। बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 एक ऐतिहासिक पहल रहा, इसका उद्देश्य राज्य के औद्योगिक और उद्यमशील विकास को बढ़ावा देना था।

Read More News

Read More