सर्वदलीय बैठक में BJP से नहीं पहुंचा कोई सदस्य, स्पीकर ने सीपी सिंह को भेजा था न्योता

News Saga Desk

रांची।  झारखंड विधानसभा का पहला बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होने वाला है। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक में बीजेपी का कोई भी प्रतिनिधि मौजूद नहीं था। स्पीकर ने रांची के विधायक सीपी को न्योता भी भेजा था लेकिन पार्टी की तरफ से इसपर सहमति नहीं बनी। माना जा रहा है कि इस वजह से भी बीजेपी का कोई सदस्य बैठक में नहीं पहुंच पाया। अब तक बीजेपी की ओर से नेता प्रतिपक्ष का नाम भी तय नहीं किया गया है। इसे लेकर मुख्यमंत्री से भी जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इसपर मैं क्या बोलूं। भाजपा वाले भी विधायी प्रक्रिया अच्छे से जानते हैं। इसपर आपलोग मुझसे क्या सुनना चाहते हैं। इधर आजसू के एक मात्र विधायक निर्मल महतो भी बैठक में नहीं पहुंचे। एनडीए की ओर से जेडीयू विधायक सरयू राय और एलजेपी रामविलास के जर्नादन पासवान बैठक में मौजूद रहे। इस बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मौजूद थे। वही कांग्रेस की ओर से विधायक दल के नेता प्रदीप यादव और आरजेडी की ओर से विधायक दल के नेता सुरेश पासवान भी मौजूद थे। 


Read More News

Read More