गुजरात की हार ने टॉप-2 की जंग बनाई रोमांचक

News Saga Desk

IPL में लीग स्टेज के 6 ही मैच बचे हैं। प्लेऑफ की 4 टीमें तो कन्फर्म हो गई हैं, लेकिन क्वालिफायर-1 में कौन सी टीमें रहेंगी, यह तय होना बाकी है। गुरुवार को लखनऊ सुपरजायंट्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर उनके क्वालिफायर-1 खेलने की उम्मीदों को कम कर दिया।

गुजरात हारी, लेकिन टॉप पर कायम

गुरुवार को लखनऊ सुपरजायंट्स ने अहमदाबाद में 235 रन बनाए। गुजरात टाइटंस ने फाइट दिखाई, लेकिन टीम 202 तक ही पहुंच सकी।

  • गुजरात टाइटंस को 13 मैचों में चौथी हार मिली। टीम 9 जीत से 18 पॉइंट्स लेकर अब भी पहले नंबर पर है। उन्हें टॉप-2 में फिनिश करना है तो चेन्नई के खिलाफ आखिरी मैच जीतना ही होगा।
  • लखनऊ सुपरजायंट्स को 13 मैचों में छठी जीत मिली। टीम 12 पॉइंट्स के साथ 7वें नंबर पर ही है, लेकिन उन्होंने गुजरात के टॉप-2 में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका दे दिया। LSG अब अपने आखिरी मैच में RCB का काम भी बिगाड़ सकती है।

आज टॉप पर पहुंच सकती है RCB

IPL में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। RCB के 12 मैचों में 8 जीत और 1 बेनतीजा मैच से 17 पॉइंट्स हैं। टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है और आज का मैच जीतकर नंबर-1 पर भी पहुंच सकती है। फिर उन्हें टॉप-2 में फिनिश करने के लिए लखनऊ के खिलाफ आखिरी मैच भी जीतना होगा। अगर RCB आज हारी तो टीम का टॉप-2 में फिनिश करना मुश्किल होगा।

SRH बिगाड़ सकती है बेंगलुरु का खेल

प्लेऑफ से बाहर हो चुकी सनराइजर्स हैदराबाद ने LSG को पिछला मैच हराकर उन्हें प्लेऑफ से बाहर किया था। टीम आज RCB का भी गणित बिगाड़ सकती है। हैदराबाद के 12 मैचों में 4 जीत और एक बेनतीजा मैच से 9 पॉइंट्स हैं। SRH के पास प्लेऑफ में पहुंच चुकी टीम का गणित बिगाड़ने का आखिरी मौका है, क्योंकि उनका आखिरी मैच टॉप-4 की रेस से बाहर कोलकाता के खिलाफ होगा।

टॉप-2 में फिनिश क्यों जरूरी?

IPL में फाइनल खेलने के लिए प्लेऑफ सिस्टम अपनाया जाता है। जिसमें टॉप-2 पोजिशन में फिनिश करने वाली टीमें क्वालिफायर-1 में भिड़ती हैं। इस मुकाबले को जीतने वाली फाइनल में पहुंचती है, वहीं हारने वाली टीम के पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका रहता है। 3 और 4 नंबर पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर होता है, इसे जीतने वाली टीम क्वालिफायर-2 में क्वालिफायर-1 हारने वाली टीम से भिड़ती है। वहीं एलिमिनेटर हारने वाली टीम बाहर हो जाती है। फाइनल में पहुंचने के ज्यादा मौकों को देखते हुए ही टीमें टॉप-2 पोजिशन में रहना चाहती हैं।

सुदर्शन टॉप स्कोरर

गुजरात के साई सुदर्शन 18वें सीजन के टॉप रन स्कोरर बने हुए हैं। उनके नाम 13 मैचों में 638 रन हो गए। गुजरात के शुभमन गिल 636 रन बनाकर दूसरे और मुंबई के सूर्यकुमार यादव 583 रन बनाकर तीसरे नंबर पर हैं।


पैरालिसिस अटैक के बाद ICU में भर्ती दिशोम गुरु शिबू सोरेन, हालत स्थिर; जगन्नाथ मंदिर में हुई विशेष पूजा

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और दिशोम गुरु शिबू सोरेन दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में इलाजरत हैं।...

June 28, 2025

Read More News

CM नीतीश कुमार आज सौंपेंगे नियुक्ति पत्र: बिहार पुलिस को मिलेंगे 21,391 नए सिपाही, महिलाओं की बड़ी भागीदारी

CM नीतीश कुमार शनिवार को करीब 21 हजार से ज्यादा सिपाहियों को नियुक्ति पत्र दे रहे हैं। बापू सभागार...

पैरालिसिस अटैक के बाद ICU में भर्ती दिशोम गुरु शिबू सोरेन, हालत स्थिर; जगन्नाथ मंदिर में हुई विशेष पूजा

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और दिशोम गुरु शिबू सोरेन दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में इलाजरत हैं।...

UP पॉलिटिक्स: तेज प्रताप से वीडियो कॉल के बाद अखिलेश का सियासी झटका, बिहार में सपा का समर्थन तेजस्वी को

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ हुई वीडियो कॉल के बाद बिहार की राजनीति में नई पारी की...

Read More