भागलपुर, जिले के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर गांव में मंगलवार को एक 17 वर्षीय किशोर सोनू कुमार ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खा लिया।
जहर खाने के कुछ ही देर बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही सोनू की मौत हो गई। परिजन का कहना है कि सोनू ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसकी कोई जानकारी उन्हें नहीं है। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है और गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। उधर घटना की सूचना मिलते ही मधुसूदनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
No Comment! Be the first one.