लायंस क्लब ने सेवा कार्य के साथ किया नए सत्र की शुरुआत

पूर्वी चंपारण, ईस्ट चंपारण लायंस क्लब ने सत्र 2025 -26 की शुरुआत चरखा पार्क में डायबिटीज जांच कैंप लगाकर किया। मौके पर नए सत्र के अध्यक्ष अशोक जायसवाल,सचिव सच्चिदानंद पटेल तथा कोषाध्यक्ष सुधांशु रंजन ने अपना पदभार ग्रहण किया।मंगलवार को कल्ब द्धारा किये गये सेवा कार्य के दौरान 43 लोगों को मुफ्त डायबिटीज जांच किया गया। जांच शिविर का आयोजन लाइफ सपोर्ट डायग्नोस्टिक, गांधी कांप्लेक्स के लायन सदस्य पंकज कुमार के सौजन्य से किया गया।

सुबह 7:00 बजे से ही ध्वनि विस्तारक यंत्र से लोगों को सूचना दी जा रही थी, जिससे आसपास के लोगों के साथ-साथ मुख्य मार्ग से जाते हुए यात्रियों ने अपना मुफ्त जांच कराया| इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष अशोक जायसवाल ने कहा कि डायबिटीज मरीज की संख्या अत्यधिक बढ़ाने के कारण हम लोग इस जांच को प्राथमिकता दे रहे हैं जो आगे भी निरंतर चलता रहेगा।

क्लब के पूर्व अध्यक्ष एवं कई दायित्वों का निर्वहन कर चुके वर्तमान कोषाध्यक्ष ने कहा कि सबल के साथ निर्बल और जरूरतमंदो की सेवा करनी चाहिए, यही हमारी संस्कृति है। ईस्ट चंपारण लायंस क्लब के सचिव डॉक्टर सच्चिदानंद पटेल ने इस तरह के सेवा कार्य के लिए अपनी प्रतिबद्धतता जाहिर करते कहा कि आगे भी पूरा सत्र जरूरतमंदो और गरीबों के लिए समर्पित रहेगी। आगामी 3 अगस्त को पदस्थापना समारोह में सभी ऑफिस बेयरर अपना ओथ लेंगे ।

Read More News

Read More