पलामू में विवाद के बाद पति ने पत्नी की टांगी से की निर्मम हत्या, पुलिस ने मौके से दबोचा

News Saga Desk

पलामू।  पलामू से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के महुआरी गांव में एक व्यक्ति ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी की टांगी से काटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना बुधवार देर शाम की है, जब बसंत भुइयां नामक व्यक्ति का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। झगड़ा इतना बढ़ गया कि बसंत ने गुस्से में आकर टांगी से पत्नी पर वार कर दिया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। 

स्थानीय लोगों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। बुधवार को बसंत शराब के नशे में घर आया था, जिससे बात फिर से बिगड़ गई और गुस्से में आकर उसने अपनी पत्नी की जान ले ली। घटना की सूचना मिलते ही नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। 

थाना प्रभारी ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में यह साफ हुआ है कि घरेलू विवाद के कारण हत्या की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच जारी है। घटना के बाद परिजन और ग्रामीणों में आक्रोश है। 


Read More News

चिराग पासवान का बयान: NDA में जल्द होगा सीटों का बंटवारा, मांझी को बताया अभिभावक—कहा, कुछ भी कह सकते हैं

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने गुरुवार को...

जनता को खूब लुभा रही हैं नीतीश सरकार की योजनाएं, ग्रासरूट लेवल पर मिल रही जबरदस्त स्वीकार्यता

बीते 20 सालों से लगातार बिहार की जनता के लिए समर्पित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीति और रणनीतियों...

गढ़वा में केंद्रीय मंत्री की 2,460 करोड़ की सौगात, रांची में गडकरी करेंगे 558 करोड़ की लागत वाले रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को झारखंड दौरे पर पहुंचे। नितिन गडकरी...

JDU के बाद अब BJP कार्यालय में भी PM-CM की तस्वीर: जातीय-क्षेत्रीय संतुलन साधने की कोशिश, विपक्ष ने कसा तंज—चिराग, मांझी, कुशवाहा को क्यों भूला

JDU कार्यालय में CM नीतीश के साथ प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर लगाई गई। इसके 24 घंटे के अंदर भाजपा...

Read More