News Saga Desk
रांची। राजधानी रांची को तीसरा फ्लाईओवर मिलेगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का दोपहर 3 बजे उद्घाटन करेंगे। 4.18 किमी लंबे इस एलिवेटेड कॉरिडोर को 558 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। इसके शुरू होने से रांची के लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी।
यह वही रोड है, जहां रोज जाम की स्थिति रहती है। इससे पहले वे गढ़वा में 1129.48 करोड़ की लागत से बने बाईपास रोड का उद्घाटन करेंगे। वहीं छत्तीसगढ़ बॉर्डर से गुमला तक 32 किमी लंबी एनएच 43 फोरलेन सड़क का शिलान्यास करेंगे। इसके निर्माण पर 1330 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का दोपहर 3 बजे उद्घाटन करेंगे।
दोपहर 3 बजे आम जनता को समर्पित करेंगे
नितिन गडकरी सुबह 10:30 बजे विशेष विमान से रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से 10:40 बजे हेलीकॉप्टर से गढ़वा रवाना होंगे। वे 11:45 बजे कार्यक्रम स्थल गढ़वा के हूर गांव पहुंचेंगे, जहां दोपहर 12 बजे वे शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। वहां से दोपहर 1:15 बजे रांची के लिए रवाना होंगे।
दोपहर 2:15 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से निकलने के बाद दोपहर 2:40 बजे बिरसा चौक पर भगवान बिरसा की प्रतिमा को माल्यार्पण करेंगे। फिर ओटीसी ग्राउंड पहुंचेंगे, जहां 3 बजे रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे।
यहां से शाम 4:15 बजे वे होटल रेडिशन ब्लू पहुंचेंगे, जहां शाम 5:30 बजे वे नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। यहां से शाम 6:30 बजे वे रांची एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे और शाम 7:45 बजे नागपुर पहुंचेंगे।
शहर के रूटों में किया गया बदलाव
उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रांची शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में फेर बदल किया है। आज सुबह 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक शहर में सभी प्रकार के बड़े मालवाहक वाहनों का परिचालन एवं प्रवेश वर्जित रहेगा। वहीं शहर में सुबह 9 से 5 बजे तक सभी छोटे मालवाहन वाहनों का भी प्रवेश वर्जित रहेगा।
काठीटांड़, रातू, तिलता की ओर से पंडरा, पिस्का मोड़, न्यू मार्केट की ओर आने वाले सभी प्रकार के बड़े, छोटे मालवाहक वाहन, चार पहिया वाहन, बस का प्रवेश पूर्णत: वर्जित रहेगा। सिर्फ स्कूल बस व एंबुलेंस आ जा सकेंगे। काठीटांड, रातू की ओर से पिस्का मोड़ की ओर आने वाले वाहन तिलता चौक से ही रिंग रोड के बाएं व दाएं मुड़कर अपने गंतव्य स्थान तक जा सकते हैं।
इन रास्तों पर नहीं चलेगी गाड़ियां
न्यू मार्केट चौक से लेकर एसबीआई मुख्य शाखा कचहरी और जाकिर हुसैन पार्क मोड़ से रणधीर वर्मा चौक के बीच सभी प्रकाश के वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। मेन रोड और सर्कुलर रोड से किशोरी यादव चौक, जाकिर हुसैन पॉर्क की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन रेडियम चौक से एसएसपी आवास चौक और जेल चौक से करमटोली चौक होते हुए अपने अपने गंतव्य स्थान तक जा सकते है।
शहीद चौक, अपर बाजार से किशोरी यादव चौक की ओ आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश व परिचालन वर्जित रहेगा। कटहल मोड़ से पिस्का मोड़ की ओर आने वाले सभी चार पहिया वाहनों का प्रवेश व परिचालन पूर्णत: वर्जित रहेगा। कटहल मोड़ से सी चार पहिया वाहन एटीआई बस स्टैंड तक ही आ सकेंगे।

आज से आमलोगों का ब्रिज पर आना-जाना शुरू हो जाएगा।
NHAI का पहला प्रोजेक्ट जिसमें लगा है बुलेटप्रूफ बैरियर
एलिवेटेड कॉरिडोर की प्रोजेक्ट डायरेक्टर एकता कुमारी ने बताया कि रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर एनएचएआई का पहला ऐसा प्रोजेक्ट है जिसमें बुलेटप्रूफ बैरियर का इस्तेमाल हुआ है। दरअसल, नागा बाबा खटाल से लेकर किशोरी सिंह यादव चौक पुराने बस स्टैंड के समीप तक राजभवन का एरिया आता है। राजभवन की सुरक्षा को देखते हुए वहां बुलेटप्रूफ बैरियर, साउंडलेस बैरियर और व्यू कटर लगाया गया है।

ब्रिज के दोनों ओर साउंडलेस बैरियर लगाए गए हैं।
बुलेट प्रूफ बैरियर राजभवन की सुरक्षा करेगा, तो साउंडलेस बैरियर फ्लाईओवर के आसपास रहनेवाले लोगों को गाड़ी के शोर-शराबे से बचाएगा। इससे न केवल घर, ऑफिस और दुकानों के लोग परेशानियों से बचेंगे बल्कि फ्लाईओवर के आसपास स्थित क्लिनिक, हॉस्पिटल और स्कूल भी वाहनों के शोर-शराबे से डिस्टर्ब होने से बचेंगे।
No Comment! Be the first one.