News Saga Desk
बर्मिंघम। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जा रहा है। गुरुवार को मैच का दूसरा दिन है। लंच ब्रेक तक भारत ने पहली पारी में 6 विकेट पर 419 रन बना लिए हैं। कप्तान शुभमन गिल 168 और वॉशिंगटन सुंदर 1 रन पर नाबाद लौटे हैं। गिल ने टेस्ट करियर में पहली बार 150 रन का आंकड़ा पार कर लिया है।
रवींद्र जडेजा 89 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जोश टंग ने विकेटकीपर जैमी स्मिथ के हाथों कैच कराया। टंग ने 203 रन की पार्टनरशिप को ब्रेक किया। भारतीय टीम ने 310/5 के स्कोर से खेलना शुरू किया। गिल ने 114 और जडेजा ने 41 रन के स्कोर से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। बुधवार को यशस्वी जायसवाल ने 87 रन बनाए। क्रिस वोक्स को 2 विकेट मिले थे।
गिल ने टेस्ट में अपना बेस्ट स्कोर बनाया

गिल ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार एक पारी में 150 रन का आंकड़ा पार किया है।
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में अपना बेस्ट स्कोर बना लिया है। उन्होंने 100वां ओवर डाल रहे शोएब बशीर की पहली बॉल पर एक रन लेकर टेस्ट में पहली बार 150 रन का आंकड़ा हासिल किया।
रवींद्र जडेजा की 23वीं फिफ्टी, गिल भी खेल रहे

फिफ्टी सेलिब्रेट करते रवींद्र जडेजा।
89वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने फिफ्टी पूरी कर ली है। उन्होंने क्रिस वोक्स की तीसरी बॉल पर एक रन लेकर अर्धशतक पूरा किया।
जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ 7वां अर्धशतक बनाया है। वे टेस्ट करियर में 23 अर्धशतक बना चुके हैं।
No Comment! Be the first one.