पप्पू यादव का चुनाव आयोग पर हमला, बोले– RSS का दफ्तर बन गया है आयोग

News Saga Desk

पटना। पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि चुनाव आयोग RSS का दफ्तर है, उसको रोकना चाहिए। संवैधानिक दायित्व के ऊपर भी खतरा बढ़ रहा है। इसके लिए जनता तैयार है। आज हम लोग तय करेंगे, कांग्रेस प्रभारी से हमने बात किया है।

चुनाव आयोग भगवान हैं ? अलाउद्दीन के चिराग है क्या ? आर-पार की लड़ाई होगी। बिहार और बिहार के अस्मिता के लिए जान भी देना पड़ेगा तो गरीबों के अधिकार के लिए जान देंगे। दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल के बिहार में चुनाव लड़ने पर पप्पू यादव ने कहा कि अच्छी बात है आकर बिहार में चुनाव लड़े, लेकिन रस्सी जल गया ऐठन नहीं गया।

पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते पप्पू यादव।

पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते पप्पू यादव।

बूथ लूट कर विधायक बनते रहे हैं पप्पु यादव

इसी बीच भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने पप्पू यादव पर तंज कसा। उन्होंने कहा,पप्पू यादव हमेशा बूथ लूट कर विधायक बनते रहे हैं। इस बार उन्हें तेजस्वी यादव का आशीर्वाद प्राप्त था। तेजस्वी यादव ने जान-बूझकर एक साजिश के तहत अति पिछड़ा समाज की बेटी को चुनाव लड़ाया ताकि वोट बंट जाएं।

उन्होंने वोटर पुनरीक्षण पर कहा, 5 करोड़ लोगों को पुनरीक्षण की कोई आवश्यकता नहीं है। केवल 70-80 लाख लोगों को दस्तावेज दिखाने होंगे। जो लोग पढ़ते नहीं हैं, कुछ जानते नहीं हैं और जो लोग मान चुके हैं कि वो बिहार विधानसभा चुनाव 2025 हार गए हैं, वही लोग इस पुनरीक्षण को लेकर विधवा-विलाप कर रहे हैं। लालू यादव जैसे बड़े घोटालेबाज के सत्ता में रहते हुए भी यदि कोई घोटाला पुनरीक्षण में नहीं हुआ, तब अब क्यों कोई गड़बड़ होगी?”


Read More News

गुमला : फायरिंग कांड का पुलिस ने 12 घंटे में किया खुलासा, डॉक्टर समेत तीन गिरफ्तार, लाइसेंसी रिवॉल्वर जब्त

गुमला जिले के भरनो थाना क्षेत्र में हुई फायरिंग की घटना का पुलिस ने 12 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया...

Read More