गिरिडीह में प्रेमी जोड़े की पेड़ से लटकी मिली लाश, आत्महत्या की आशंका

News Saga Desk

गिरिडीह। गिरिडीह के पीरटांड़ प्रखंड से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक प्रेमी युगल ने जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना खुखरा थाना अंतर्गत हरलाडीह ओपी क्षेत्र के कुड़को पंचायत के कुलखी गांव की बताई जा रही है। शुक्रवार सुबह जब ग्रामीण जंगल की ओर गए तो वहां एक युवक और युवती की लाश पेड़ से लटकी मिली। इसके बाद गांव में सनसनी फैल गयी। ग्रमीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। हरलाडीह ओपी पुलिस के साथ डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

पुलिस ने जब मृत युवक की जेब की तलाशी ली तो उसमें से सिंदूर की डिबिया बरामद हुई। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि आत्महत्या से पहले युवक ने युवकी की मांग में सिंदूर भरकर विवाह किया और दोनों ने फांसी लगा ली। मृतकों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पंचरूखी निवासी इमामुल हांसदा और कुलखी निवासी रानी कुमारी के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध था। लेकिन समाजिक या पारिवारिक कारणों से दोनों का रिश्ता स्वीकार नहीं किया गया। इसी कारण निराश होकर दोनों ने यह कदम उठा लिया। डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार ने बताया कि घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ी हुई प्रतीत होती है। “पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी। हम हर पहलू की जांच कर रहे हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि परिजनों से पूछताछ की जा रही है।


Read More News

गुमला : फायरिंग कांड का पुलिस ने 12 घंटे में किया खुलासा, डॉक्टर समेत तीन गिरफ्तार, लाइसेंसी रिवॉल्वर जब्त

गुमला जिले के भरनो थाना क्षेत्र में हुई फायरिंग की घटना का पुलिस ने 12 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया...

Read More