News Saga Desk
रांची : पिपरवार महाप्रबंधक कार्यालय से अशोक परियोजना कार्यालय जाने वाली सड़क पर गिराई गई पत्थर की गिट्टी अब आम राहगीरों और वाहन चालकों के लिए खतरे का कारण बन गई है। सड़क पर जगह-जगह बिखरी गिट्टी के कारण बाइक सवारों का संतुलन बिगड़ रहा है और कई लोग फिसलकर गिर चुके हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क के बीचोंबीच गिट्टी फैले होने से दोपहिया वाहन चालकों को गाड़ी नियंत्रित करने में भारी कठिनाई हो रही है। बीते दो दिनों में कई छोटे-मोटे हादसे हो चुके हैं, जिनमें लोगों को चोटें भी आई हैं।
घटना के बाद नागरिकों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो साझा कर प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते सड़क साफ नहीं की गई, तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
स्थानीय ग्रामीणों और कर्मचारियों ने गिट्टी को हटाकर सड़क को समतल करने की मांग की है ताकि इस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को सुरक्षित आवागमन मिल सके।
जनहित की दृष्टि से लोगों ने सख्त कदम उठाने की अपील करते हुए कहा है कि सड़क सुरक्षा लापरवाही की नहीं, जिम्मेदारी की मांग करती है।
No Comment! Be the first one.