बांग्लादेश में अवामी लीग के बंद के दौरान हिंसा भड़की, ढाका में बीजीबी की 14 प्लाटून तैनात

NEWS SAGA DESK

ढाका : बांग्लादेश में अवामी लीग द्वारा बुलाए गए बंद के बीच राजधानी ढाका और आसपास के जिलों में हिंसा भड़क उठी है। उपद्रवियों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। हालात काबू में रखने के लिए अंतरिम सरकार ने बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) की 14 प्लाटून तैनात की हैं और राजधानी को सुरक्षा घेरे में बदल दिया गया है।

ढाका और आसपास के जिलों में बीजीबी की तैनाती

बीजीबी प्रवक्ता शरीफुल इस्लाम ने बताया कि 12 प्लाटून ढाका शहर में और 2 प्लाटून आसपास के जिलों में तैनात की गई हैं। अर्धसैनिक बल को हवाई अड्डा, धानमंडी-32, अब्दुल्लापुर, काकरैल, उच्च न्यायालय, होटल इंटरकॉन्टिनेंटल और अबरार फहद एवेन्यू जैसे संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है।

उपद्रवियों ने बसों में लगाई आग

मंगलवार रात और बुधवार तड़के उपद्रवियों ने गाजीपुर, श्रीपुर और कालियाकोइर इलाकों में कई बसों में आग लगा दी। गाजीपुर के भोगरा बाइपास और पेयाराबागन इलाके में खड़ी बसों को निशाना बनाया गया, जबकि श्रीपुर उपजिला के बेरैड चाला क्षेत्र में एक मिनी बस जला दी गई। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

बंद के पीछे की पृष्ठभूमि

अवामी लीग ने बंद की घोषणा उस वक्त की है, जब अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण 13 नवंबर को शेख हसीना और अन्य नेताओं के खिलाफ मानवता विरोधी अपराधों से जुड़े मामले में फैसला सुनाने वाला है। पुलिस के मुताबिक, उपद्रवियों का उद्देश्य फैसले से पहले माहौल में तनाव फैलाना और जनता में भय उत्पन्न करना है।

राजधानी में सुरक्षा कड़ी

बढ़ती हिंसा को देखते हुए सरकार ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा है। ढाका के प्रमुख इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त बढ़ा दी गई है। अधिकारी हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

Read More News

झारखंड में शिक्षा विभाग के फर्जी वादों का खुलासा, भाजपा प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाताओं को बताया

रांची | राजधानी रांची स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाता...

Read More