NEWS SAGA DESK
काठमांडू : काठमांडू में अध्यागमन विभाग ने संदिग्ध गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर चार चीनी नागरिकों—एक महिला और तीन पुरुष—को गिरफ्तार किया है। ये सभी व्यावसायिक वीज़ा पर नेपाल में रह रहे थे, लेकिन जाँच के दौरान वे अपने व्यवसाय या किसी कंपनी से जुड़े दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं कर सके।
प्राथमिक जांच में सामने आया कि ये लोग आर्थिक रूप से कमजोर नेपाली युवतियों को नौकरी का लालच देकर टिकटॉक पर वीडियो बनाने और चीनी नागरिकों से ऑनलाइन संपर्क बढ़ाने के लिए प्रेरित करते थे। कुछ मामलों में युवतियों को चीन ले जाकर विवाह कराने की कोशिश भी की गई थी।
अध्यागमन विभाग के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्तियों में से दो पिछले 10 वर्षों से विभिन्न वीज़ा पर नेपाल में रह रहे थे और जांच के दौरान पासपोर्ट व वीज़ा भी पेश नहीं कर पाए। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार भी किया। नेपाल के अध्यागमन कानून के तहत विदेशी नागरिकों के दस्तावेज़ों की जांच किसी भी समय की जा सकती है और नियमों का उल्लंघन करने पर 50 हजार रुपये तक का जुर्माना तथा निष्कासन की कार्रवाई की जा सकती है।
No Comment! Be the first one.