NEWS SAGA DESK
मंगलवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार दबाव में दिखाई दिया। बीएसई सेंसेक्स 292.95 अंक गिरकर 84,658 पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 83.3 अंक लुढ़ककर 25,930.15 पर कारोबार कर रहा था। छह दिनों की लगातार तेजी के बाद आज बाजार में मुनाफावसूली देखी गई। वैश्विक बाजारों में कमजोरी और निवेशकों की सतर्कता इसके प्रमुख कारण रहे। सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक और एलएंडटी नुकसान में रहे। वहीं भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक और अदानी पोर्ट्स में बढ़त दर्ज की गई।
एशियाई बाजारों में कोस्पी, निक्केई 225, एसएसई कंपोजिट और हैंग सेंग सूचकांक गिरावट में ट्रेड कर रहे थे। अमेरिकी बाजार भी सोमवार को नकारात्मक स्तर पर बंद हुए, जिसका असर भारतीय बाजारों पर स्पष्ट दिखा।
मेहता इक्विटीज के शोध प्रमुख प्रशांत तापसे के अनुसार, साप्ताहिक एफ एंड ओ एक्सपायरी और कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते चयनित सेक्टरों में उतार-चढ़ाव रह सकता है, लेकिन राजनीतिक स्थिरता, कम होती मुद्रास्फीति, कच्चे तेल की नरम कीमतें और एफआईआई खरीदारी से बाजार का समग्र रुख सकारात्मक बना हुआ है। भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते का पहला चरण जल्द पूरा होने की संभावना जताई गई है। इसके अंतर्गत अमेरिका द्वारा भारतीय वस्तुओं पर लगाए गए उच्च शुल्कों को लेकर समाधान निकाला जा रहा है। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 442.17 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,465.86 करोड़ रुपये की खरीदारी की। ब्रेंट क्रूड 0.47 प्रतिशत गिरकर 63.90 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। सोमवार को सेंसेक्स 388.17 अंक चढ़कर 84,950.95 पर और निफ्टी 103.40 अंक बढ़कर 26,013.45 पर बंद हुआ था।
No Comment! Be the first one.