टीएमसी सांसद का कांग्रेस पर हमला, ममता बनर्जी को ‘इंडिया’ गठबंधन का नेतृत्व सौंपने की मांग

कोलकाता, 25 नवंबर (हि.स.) । पश्चिम बंगाल में विधानसभा उपचुनावों में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की जीत से उत्साहित पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद कल्याण बनर्जी ने कांग्रेस से “अहं छोड़ने” और ममता बनर्जी को ‘इंडिया’ गठबंधन का नेता मानने की अपील की है। उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव में हार को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा।

कल्याण बनर्जी ने ममता बनर्जी के नेतृत्व को “सिद्ध” और “जनता से जुड़ा” बताते हुए कहा कि वह ‘इंडिया’ गठबंधन के लिए सबसे उपयुक्त चेहरा हैं। उनका एक वीडियो वायरल हुआ है जो रविवार का बताया जा रहा है। पार्टी के एक नेता ने सोमवार को बताया कि वह हुगली जिले के श्रीरामपुर में एक रक्तदान शिविर में शामिल थे। वहां उन्होंने कहा, “कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को हालिया चुनावों में अपनी विफलता स्वीकार करनी चाहिए और व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा के बजाय एकता को प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्हें ममता बनर्जी को ‘इंडिया’ गठबंधन का नेता मानना चाहिए।”

उल्लेखनीय है कि हालिया उपचुनावों में तृणमूल ने पश्चिम बंगाल की पांच विधानसभा सीटों को बरकरार रखते हुए मदारीहाट सीट बीजेपी से छीन ली। इससे तृणमूल की पश्चिम बंगाल में पकड़ और मजबूत हुई है। महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने 288 सीटों में से 230 सीटें जीतकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की, जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले महाविकास अघाड़ी को केवल 46 सीटों पर संतोष करना पड़ा। वहीं, झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाले झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) गठबंधन ने 81 सीटों में से 56 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी की।

Read More News

Read More