बेगूसराय में तेजस्वी यादव ने एक घोषणा की है। शुक्रवार को उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी तो वृद्ध, दिव्यांग और महिला को प्रत्येक महीने 1500 रुपए पेंशन मिलेंगे। 200 यूनिट फ्री मिलेगी बिजली। गिरिराज सिंह के हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकाले जाने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि टेक्सटाइल इंडस्ट्री में कितना दिया, उन्होंने टेक्सटाइल पार्क दिया है क्या? गिरिराज सिंह यहां के सांसद हैं, केंद्र में कई बार से मंत्री हैं।
बिहार के लोग जानते भी नहीं है कि वह कौन से विभाग के मंत्री हैं। किसी गांव के लोग नहीं जानते हैं कि वह कौन विभाग के मंत्री हैं। कोई उपलब्धि तो है नहीं, सिर्फ 10 साल के मंत्री हैं, करेंगे क्या असंवैधानिक कामों में ही गिरिराज सिंह की दिलचस्पी है।
No Comment! Be the first one.