Saira Banu Health Update: बॉलीवुड इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेत्री को निमोनिया हो गया है और उनकी पिंडली में दो थक्के विकसित हो गए हैं। जिससे वह ज्यादा चल-फिर नहीं पा रही हैं। साल 2021 में अपने पति दिलीप कुमार के निधन के बाद से सायरा बानो कई स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित हैं।
दिलीप कुमार के निधन के बाद से सायरो बानो की तबीयत होने लगी थी खराब
सायरा बानो 60 दशक की टॉप अभिनेत्रियों में से एक हैं और दिवंगत दिलीप कुमार के प्रति उनके लगाव को बॉलीवुड में सच्चे प्यार की मिसाल के तौर पर पेश किया जाता है। साल 2021 में लेजेंड्री एक्टर के निधन के बाद से सायरा टूट गई और उन्होंने कबूल किया कि इसका असर उनके स्वास्थ्य पर भी पड़ा। फैंस अभिनेत्री के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
No Comment! Be the first one.