मंदिर के गर्भगृह में छेड़छाड़, एक्शन में देवघर डीसी

News Saga Desk

देवघर। देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर के गर्भगृह में शिवलिंग और अरघा के आसपास कथित रूप से कराए गए कार्य को लेकर देवघर डीसी ने बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने एसडीओ रवि कुमार की जांच रिपोर्ट के आधार पर मंदिर के मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार छीन लिए हैं। वहीं इस मामले में मंदिर के कर्मचारी हरिलाल पांडे को निलंबित कर दिया है।

बता दें कि देवघर उपायुक्त ने सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से बाबा मंदिर के गर्भ ग्रह प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए रविवार को मंदिर प्रभारी एसडीओ देवघर को 24 घंटे के अंदर जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा था।

सोमवार को एसडीओ ने बाबा मंदिर पहुंचकर मामले की जांच की। इस दौरान उन्होंने गर्भगृह में हुए कार्य, सीसीटीवी फुटेज देखा और अन्य पुरोहितों से बातचीत की जिसके आधार पर तैयार रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपा। जिसके बाद डीसी देवघर ने यह निर्णय सुनाया है।

क्या है पूरा मामला

शनिवार को बाबा मंदिर के गर्भ गृह में विशेष सफाई की बात कहकर परिसर में सूचना फैलाकर दोपहर तीन बजे ही मंदिर का पट बंद कर दिया गया। उसके बाद मंदिर का पट श्रृंगार पूजा के दौरान खोला गया और पूजा की गई।

जब दोबारा रविवार को मंदिर का पट खोला गया तो शिवलिंग का रूप बदला हुआ था। इसके ऊपर सीमेंट जैसी चीज लगी थी।

आरोप है कि बाबा मंदिर को बंद कर सफाई के नाम पर शिवलिंग पर किसी चीज का लेप लगाया गया तथा गर्भगृह में टूटे हुए कुछ टाइल्स बदले गए।

पुरोहितों का कहना है कि कोर्ट के निर्देश के अनुसार मंदिरों के गर्भगृह में किसी तरह का काम करने से पहले मंदिर प्रशासन को पुरोहित समाज तथा सरदार पंडा की स्वीकृति लेना अनिवार्य है।

Read More News

Read More