New Saga Desk
रांची। JSSC CGL परीक्षा का विरोध कर रहे छात्रों का राज्य भर से JSSC कार्यालय आने का सिलसिला शुरू हो गया है। छात्र संगठनों का दावा है कि आज 50 हजार से अधिक छात्र नामकुम स्थित JSSC कार्यालय घेरने पहुंचेंगे। वहीं JSSC CGL परीक्षा के सफल उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी आज से ही शुरू हो रहा है।
प्रशासन किसी भी तरह के हुड़दंग की आशंका को लेकर अलर्ट है। पूरे JSSC कार्यालय परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। JSSC कार्यालय पहुंचने वाले लगभग हर रास्ते में बैरिकैडिंग कर दी गई है। वहीं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
जिला प्रशासन ने छात्रों से कि है अपील
रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की ओर से अपील भी जारी की गई है। जिसमें उन्होंने कहा है कि आज से JSSC CGL परीक्षा के सफल उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी होना है। वहीं छात्रों का समूह आंदोलन-घेराव भी करना चाह रहे हैं। इसे देखते हुए SDO की ओर से BNS की धारा 163 (144CRPC) लागू किया गया है, जिस कारण उक्त क्षेत्र में किसी भी प्रकार का विरोध प्रदर्शन , धरना आदि करना गैर कानूनी है ।
छात्र क्यों कर रहे हैं विरोध
जेएसएससी की ओर से ली गई संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा को लेकर छात्रों का कहना है कि यह परीक्षा 21 और 22 सितंबर को ली गई। 21 सितंबर को जो परीक्षा ली गई थी, उसके रिजल्ट में केवल 82 स्टूडेंट पास किए। जबकि 22 सितंबर की परीक्षा के रिजल्ट में 2149 उम्मीदवारों को पास दिखाया गया।
यह अपने-आप में अनियमितता को दर्शाता है। अभी तक कटऑफ नहीं जारी किया जाना, कम मार्क्स वाले को सफल बताया जाना, साफ संकेत है कि परीक्षा में भारी गड़बड़ी हुई है। वहीं छात्र इस परीक्षा की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।
No Comment! Be the first one.