एसडीएम एसडीपीओ समेत अधिकारियों ने श्रमदान कर की सफाई

News Saga Desk

अररिया। फारबिसगंज में एसडीएम शैलजा पांडेय एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ शुक्रवार को सड़क पर उतर कर श्रमदान किया और झाड़ू पकड़कर लगाने के साथ सड़क पर फैले कूड़ा कचरा को अपने हाथों से उठाकर आमजनों को सफाई को लेकर संदेश दिया।

सुभाष चौक से नगर परिषद के कार्यालय तक अधिकारियों और कर्मचारियों ने सफाई अभियान चलाया और लोगों से अपने घरों के साथ आसपास साफ सफाई की अपील की।एसडीएम और एसडीपीओ के अलावा इस अभियान में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानंद सिंह,अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सुधांशु कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार,स्वच्छता अधिकारी वंदना प्रेयसी,नगर परिषद के प्रभारी प्रधान सहायक कामख्या नारायण सिंह उर्फ कुंदन सिंह,कर्मचारी सूरज कुमार सोनू,संजय कुमार जायसवाल के साथ बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे।

मौके पर एसडीएम शैलजा पांडेय ने बताया कि स्वच्छता को लेकर यह अभियान शुरू किया गया है।इसका उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। न केवल अपने घरों बल्कि अगल-बगल के इलाकों में भी साफ सफाई के प्रति जागरूकता लाना उद्देश्य है।उन्होंने कहा कि लोगों को अपने घरों में गीला और सूखा कचरा को अलग अलग रखना चाहिए और नगर परिषद की ओर से आने वाले कचरा संग्रह गाड़ी पर उसे अलग अलग डाला जा सके।जिससे कूड़ो का निस्तारण अच्छे ढंग से किया जा सके।सड़क समेत यत्र तत्र गंदगी ने फैलाए।

Read More News

Read More