News Saga ranchi
रांची। आज 20 दिसम्बर को वरीय पुलिस अधीक्षक रांची के निर्देशानुसार, श्री सुमित कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रांची के नेतृत्व में रांची जिला के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के सभी थाना में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा हेतु पैदल मार्च किया गया। जिसके अंतर्गत सभी थाना क्षेत्र में पढ़ने वाले स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान एवं गर्ल्स हॉस्टल में जाकर उनसे बात किया गया तथा उनकी समस्याओं को सुना गया। साथ ही साथ कहीं पर छेड़-छाड़ (Eve teasing) का मामला आता है, तो इस संबंध में उन्हें 100, 112 डायल कर तथा QR Code के माध्यम से अपना शिकायत दर्ज करने हेतु कहां गया। इसमें उनकी नाम की गोपनीयता रखी जाएगी। अगर इस तरह का कोई मामला आता है और उस मामले में किसी भी पुलिस पदाधिकारी के द्वारा अगर लापरवाही वरती जाती है तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ईव टीजिंग के मामले को लेकर रांची पुलिस प्रशासन गंभीर है। हाल के दिनों में जिस तरह से छेड़खानी के मामले सामने आए हैं, उससे महिला सुरक्षा को लेकर सावला जरूर उठ खड़े हुए हैं। वहीं, इसे लेकर अब पुलिसकर्मी स्कूल कॉलेजों में जाकर क्यूआर कोड के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इसके साथ ही छात्राओं से जानकारी भी हासिल की जा रही है, ताकि छेड़खानी की घटना पर त्वरित कार्रवाई पुलिस के तरफ से की जा सके। इस कड़ी में रांची पुलिस ने मंगलवार को कई स्कूलों और कॉलेजों में जाकर छात्र छात्राओं को इसे लेकर मुखर होकर बताने की अपील की। रांची पुलिस ने कहा कि अगर कहीं भी कोई छेड़छाड़ जैसी घटनाएं होती हैं तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें। डायल 112 के साथ पुलिस थाने के नंबर भी पुलिस के द्वारा छात्राओं को प्रोवाइड कराया गया।
बता दें कि पिछले दिनों कोतवाली थाना क्षेत्र में छेड़खानी का मामला सामने आया था। जिसके बाद मामले में आरोपी को तो गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन शुरुआत में थाना स्तर से कुछ गड़बड़ियां सामने आई थीं। इसे लेकर 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। इसके साथ ही महिला थाना प्रभारी पिंकी साव और कोतवाली थाना प्रभारी रंजीत कुमार को निलंबित और विभागीय कार्रवाई की अनुसंशा डीआईजी से की गई है। इनपर कार्य में संवेदनशीलता नहीं बरतने का आरोप लगा है। बहरहाल, हम आगे हम जानते हैं कि ईव टीजिंग है क्या जो एक महिलाओं के लिए बहुत ही पीड़ादायक है और इस पर सख्त कानून भी नहीं है। हालांकि, अब ये प्रावधान आए हैं जिसमें सजा के साथ जुर्माना भी है।
No Comment! Be the first one.