पूर्व उपमुख्यमंत्री ने शहरी क्षेत्र में 12 करोड़ की लागत से हो रहे सड़क सुदृढ़ीकरण का किया निरीक्षण

NEWS SAGA DESK

कटिहार। कटिहार नगर स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद पथ में सिटी बुकिंग से महमूद चौक तक 2.1 किलोमीटर लंबी सड़क का 12 करोड़ रुपए की लागत से सुदृढ़ीकरण, चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण के निर्माणाधीन कार्य का अंश भाग फल पट्टी एवं पुराना बाटा चौक के पास का निरीक्षण पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने अपने सहयोगियों तथा अभियंता के साथ किया।

साथ ही उन्होंने इस व्यावसायिक क्षेत्र में समय सीमा के अंदर सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया। पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सड़क के निर्माण से यह अधिकतम 80 फीट एवं न्यूनतम 20 फीट चौड़ी हो जाएगी । इस महत्वपूर्ण सड़क पर उच्च माध्यमिक विद्यालय, डाकघर, दूरसंचार कार्यालय, न्यू मार्केट, सब्जी मंडी, होटल, गुरुद्वारा, बड़ी दुर्गा स्थान आदि अवस्थित है। यह पथ सब्जी मंडी एवं होटल के कारण अत्यधिक व्यस्त रहती है जिससे वाहन एवं आम नागरिकों को आवागमन में भारी कठिनाई हो रही है। अब इस पथ के चौड़ीकारण, सुदृढ़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण हो जाने से इस गंभीर समस्या का निराकरण होगा। साथ ही इस सड़क के बीच में विद्युत पोल एवं हाईमास्क टावर अधिस्ठापित किया जाएगा। साथ ही डिवाइडर का सौंदर्यी करण तथा सब्जी मंडी के कारण वाहनों एवं आम नागरिकों को आवागमन में कोई असुविधा नहीं हो इसके लिए विशेष प्रबंध किया जाएगा। यह पथ पथ प्रमंडल कटिहार के द्वारा निर्माणाधीन है। इस अवसर पर पूर्व उप मुख्यमंत्री के साथ भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष लक्खी प्रसाद महतो, निगम पार्षद प्रमोद कुमार महतो, मोहम्मद मुर्तजा, निगम पार्षद प्रतिनिधि मनोज राय, बब्बन झा, भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर जायसवाल, बलराम कुमार, लच्छू शर्मा, दीपक बाँसफोर, सुनील कुमार, संजीत कुमार आदि उपस्थित थे।

Read More News

Read More