News Saga Desk
पलामू। पलामू के सदर थाना क्षेत्र के सिंगर खुर्द में बुधवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ। नेशनल हाइवे 39 पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गयी। टक्कर के बाद स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में 3 युवकों की मौत हो गयी, जबकि 3 अन्य घायल हो गए।
बुधवार शाम एक स्कॉर्पियो पड़वा इलाके से मेदिनीनगर की ओर जा रही थी। इस दौरान सिंगरा खुर्द में दरहा बाबा के पास सामने से आ रही एक बाइक से उसकी टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो सड़क किनारे पेड़ से भिड़ गयी। हादसे में बाइक सवार विजय यादव की मौके पर ही मौक हो गयी। वहीं स्कॉर्पियो में सवार सोनू कुमार की भी घटनास्थल पर जान चली गयी।
स्वास्तिक नामक एक अन्य युवक को गंभीर हालत में रिम्स रांची रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गयी। अन्य 3 घायलों में से 2 को परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि एक का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि हादसे में 3 युवकों की मौत हुई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
No Comment! Be the first one.