Atul Subash Suicide Case:अब सुप्रीम कोर्ट से मिलेगा इंसाफ? दहेज कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हुई याचिका दायर

 News Saga Desk

बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष की खुदकुशी के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं।मामले में बहस तेज है, इस बीच दहेज उत्पीड़न/घरेलू हिंसा के मौजूदा कानून में समुचित संशोधन की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई है। सुप्रीम कोर्ट के वकील विशाल तिवारी ने याचिका दाखिल की है, जिसमें मांग की गई है कि शीर्ष कोर्ट के रिटायर जज की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाए। कमेटी इन कानूनों मे सुधार को लेकर अपने सुझाव दें। इसके साथ ही ये भी मांग की गई है कि शादी के दौरान जो भी गिफ्ट/पैसा दिया जाए उसका मैरिज रजिस्ट्रेशन के दौरान रिकॉर्ड तैयार किया जाए।

इंसाफ बाकी है, अतुल सुभाष की टीशर्ट में नजर आया

अतुल सुभाष ने सुसाइड नोट में जौनपुर की फैमिली कोर्ट की जज रीता कौशिक पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने नोट में लिखा कि सेटलमेंट कराने के बदले में 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी गई। वीडियो बनाते वक्त अतुल टीशर्ट पहने नजर आए। इसपर लिखा था- ‘Justice is Due’ यानी ‘इंसाफ बाकी है’।

Read More News

Read More