216 लीटर नेपाली देशी शराब,तीन चोरी की बाइक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

News Saga Desk

अररिया। सिकटी थाना पुलिस ने शनिवार की अगले सुबह 216 लीटर नेपाली देशी शराब एवं तीन चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया।सिकटी थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से तस्करों का समूह बाइक से शराब तस्करी कर आने वाला है।

सूचना के सत्यापन को लेकर सिकटी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस ने भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में गश्ती के तहत छापेमारी की।पुलिस की गाड़ी को देख तस्करों ने बाइक से भागने की भी कोशिश की,लेकिन पुलिस ने खदेडकर सबों को पकड़ लिया।मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया,जबकि एक तस्कर मौके से फरार होकर नेपाल के इलाके में भागने में कामयाब रहा।बरामद तीनों मोटरसाइकिल चोरी की निकली।वहीं इनके पास से कुल 216 लीटर शराब बरामद किया गया।पुष्टि एसपी अंजनी कुमार ने की है।


Read More News

Read More