भाजपा नेता ओपी धनखड़ के बेटे पर हरियाणा के पंचकूला में जानलेवा हमला

News Saga Desk

चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ के बेटे आशुतोष धनखड़ पर हरियाणा के पंचकूला में जानलेवा हमला हुआ है। उन्हें पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया गया है कि आशुतोष बुधवार रात सेक्टर-12 से सेक्टर-14 स्थित अपने घर जा रहे थे। घर पहुंचने से कुछ पहले एक गाड़ी ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक किया। इस गाड़ी में करीब आधा दर्जन युवक थे। उन्होंने आशुतोष पर बेसबॉल व डंडों से हमला किया। आशुतोष की चीख सुनकर वहां कई लोग पहुंच गए और उनके परिजनों और पुलिस को सूचित किया।

सूचना मिलते ही ओपी धनखड़ वहां पहुंचे और आशुतोष को सेक्टर-6 स्थित सरकारी अस्पताल ले गए। पुलिस ने कहा कि आसपास के सीसीटीवी के फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।

Read More News

Read More