BPSC: 1 घंटे पहले एंट्री, एक शिफ्ट में एग्जाम, केंद्रों पर लगा जैमर

News Saga Desk

BPSC। बिहार लोक सेवा आयोग की 70 वीं बीपीएससी (पीटी) की परीक्षा कल यानी 13 दिसंबर को होने जा रही है।  इधर, अभ्यर्थी भी कमर कस चुके हैं। वहीं, आयोग ने भी परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए गाइडलाइन जारी कर दिया है।आयोग की तरफ से बताया गया है कि  परीक्षा 12 से 2 बजे तक एक पाली में ली जायेगी। परीक्षा केन्द्रों पर 11 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिलेगी। किसी तरह के गैर कानूनी काम को रोकने के लिए सभी केन्द्रों पर जैमर लगाए गए हैं। इसके साथ ही परीक्षा संचालन से संबंधित पूरी प्रक्रिया पर सीसीटीवी से भी नजर रखी जायेगी।

बारकोड की स्कैनिंग के बाद ही मिलेगी एंट्री

बताया जा रहा है कि परीक्षा के दौरान किसी भी तरह के कदाचार को रोकने के लिए आयोग ने सख्त कदम उठाया है। अभ्यर्थियों के बारकोड की स्कैनिंग के बाद ही कमरे में प्रवेश दिया जाएगा। अगर स्कैनिंग में कुछ गड़बड़ी होती है या अभ्यर्थी को लेकर संदेह होता है तो उसे एग्जाम देने से रोका जा सकता है।वहीं, कई तरह की सुरक्षा जांच के बाद ही अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। 

किसी के भी मोबाइल ले जाने पर लगेगी रोक 

आयोग की तरफ से जारी किए गए दिशा-निर्देश के मुताबिक परीक्षा संचालन में लगे शिक्षकों तथा केंद्र अधीक्षकों को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा कक्ष में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा के दौरान केंद्राधीक्षक सिर्फ की-पैड वाला मोबाइल जरुरत पड़ने पर इस्तेमाल कर सकते हैं। 

कदाचार किया तो होंगे परीक्षा से वंचित

आयोग ने बताया कि परीक्षा के दौरान अगर कोई अभ्यर्थी कदाचार करते हुए पकड़ा गया तो उसे इस परीक्षा सहीत अगले 5 साल के लिए आयोग की परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित कर दिया जाएगा। इसके साथ ही भ्रामक और अफवाह फैलाने की स्थिति में तीन वर्षों के लिए आयोग की परीक्षा से वंचित किया जाएगा।

CCTV से होगी परीक्षा केंद्र की निगरानी

बीपीएससी कल होने वाली परीक्षा के लिए कितना सतर्क है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा रहा है कि अधिकारी परीक्षा केंद्रों की जांच खुद कर रहे हैं। परीक्षा केंद्र के अगल-बगल की किसी भी हरकत को मॉनिटर किया जा रहा है।परीक्षा केंद्रों के आस-पास CCTV से निगरानी की जा रही है। वहीं, कल परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को केंद्र में किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षार्थी अपने साथ एडमिट कार्ड एवं ब्लैक, ब्लू बॉल पॉइंट पेन के अलावा कोई भी लेखन या अन्य सामग्री नहीं ले जा सकेंगे। परीक्षा प्रारंभ होने से 1 घंटा पूर्व 11 बजे तक ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।परीक्षा समाप्ति से पहले परीक्षा केंद्र छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

BPSC ने अपनाया UPSC का तरीका

इस बार की परीक्षा में  तीन प्रश्नों के गलत उत्तर देने पर एक सही उत्तर का अंक कट जाएगा।पहले चार गलत उत्तर देने पर एक सही उत्तर का अंक काटा जाता था।बीपीएससी ने संघ लोक सेवा आयोग की शैली को अपनाया है। वहीं अब पांच के बदले चार ही विकल्प दिए जाएंगे। इसमें सफल परीक्षार्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे।429 पदों के लिए परीक्षा होनी है। 

Read More News

Read More