News Saga Desk
नई दिल्ली।भारत अपने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच यूएई में खेलेगा। पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी और यूएई के वरिष्ठ मंत्री शेख नाहयान अल मुबारक की पाकिस्तान में हुई बैठक के बाद यह तय हुआ। शेख नाहयान अमीरात क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख भी हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को मुकाबला होगा। भारत के ग्रुप में पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश और न्यूजीलैंड भी हैं। भारत 20 फरवरी को बांग्लादेश से और 2 मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। ये सभी मैच दुबई में होने की संभावना है।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड में पहला मैच
चैंपियंस ट्रॉफी के मौजूदा विजेता पाकिस्तान 19 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट की शुरुआत करेगा। पाकिस्तान का बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी लीग मैच 27 फरवरी को रावलपिंडी में खेला जाएगा। दूसरे ग्रुप में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका हैं। भारत के अलावा दोनों ग्रुप के मैच लाहौर, कराची और रावलपिंडी में खेले जाएंगे। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।
फाइनल के लिए होगा रिजर्व डे
दोनों सेमीफाइनल 4 मार्च और 5 मार्च को होने वाले हैं। दूसरे सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे भी होगा। 9 मार्च को होने वाले फाइनल के लिए भी एक रिजर्व डे रखा गया है। अगर भारत सेमीफाइनल में पहुंचता है, तो पहला सेमीफाइनल यूएई में खेला जाएगा। अगर भारत क्वालीफाई नहीं करता है, तो यह मैच पाकिस्तान में होगा। फाइनल लाहौर में होना है, लेकिन अगर भारत फाइनल में पहुंचता है तो इसे यूएई में कराने का प्रावधान है।
पाकिस्तान भी अब नहीं आएगा भारत
यह हाइब्रिड मॉडल सभी संबंधित पक्षों के बीच हुए समझौते के बाद तय हुआ है। इस समझौते के तहत 2027 तक भारत द्वारा आयोजित आईसीसी आयोजनों में पाकिस्तान के मैच भी तटस्थ स्थान पर होंगे। सभी मामलों में, सेमीफाइनल और फाइनल जैसे नॉकआउट गेम भी तटस्थ स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे। यह समझौता चैंपियंस ट्रॉफी से शुरू होगा। यह भारत में होने वाले 2025 महिला वनडे विश्व कप और भारत और श्रीलंका द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित होने वाले 2026 पुरुष टी20 विश्व कप पर भी लागू होगा।
No Comment! Be the first one.