News Saga Desk
धनबाद। धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र स्थित एनएच-19 जीटी रोड के अवैध कट को पार करते वक्त एक बाइक कंटेनर के नीचे आ गई। इससे बाइक सवार लक्ष्मण साह की मौत हो गई। जबकि बाइक पर बैठीं चिंता देवी और पार्वती देवी जख्मी हैं। हादसा शनिवार को हुआ। वहीं, घटनास्थल पर कंटेनर को छोड़ ड्राइवर फरार होने में सफल रहा।
हादसे के बाद बाइक सवार तीनों को स्थानीय लोगों की मदद से धनबाद एसएनएमएमसीएच भेजा गया है। यहां डॉक्टर ने लक्ष्मण साह को मृत घोषित कर दिया। जबकि चिंता देवी और पार्वती देवी की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
सड़क हादसों पर रोकथाम को लेकर डीसी ने की थी बैठक
वहीं, आए दिन अवैध कट के कारण दुर्घटनाएं घट रही है। हाल के दिनों में गोविंदपुर में सड़क हादसों पर रोकथाम को लेकर डीसी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की गई थी, जिसमें डीसी ने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं।
डीसी माधवी मिश्रा के निर्देश के बाद ट्रैफिक पुलिस की ओर से अवैध कट को चिन्हित कर उन्हें बंद करने के साथ ट्रैफिक नियमों से जुड़े साइन बोर्ड लगाए गए। लगातार अभियान चलाकर सड़क से अतिक्रमण हटाया गया और यह अभियान जारी भी है। बावजूद लोगों का बार-बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के कारण हादसों पर विराम नहीं लग रहा है।
No Comment! Be the first one.