NEWS SAGA DESK
मुंबई : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की सेहत को लेकर फैल रही अफवाहों पर उनकी पत्नी और सांसद हेमा मालिनी ने नाराजगी जताई है। सोमवार देर रात मीडिया में धर्मेंद्र के निधन की खबर चलने के बाद हेमा मालिनी ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए स्पष्ट किया कि यह खबर पूरी तरह असत्य है और अभिनेता की हालत में सुधार हो रहा है।
हेमा मालिनी ने लिखा, “जो हो रहा है वो अक्षम्य है। जिम्मेदार चैनल ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबरें कैसे फैला सकते हैं जिस पर इलाज का असर हो रहा है और वह ठीक हो रहा है? यह बेहद अपमानजनक और गैरजिम्मेदाराना है। कृपया परिवार और उनकी निजता का सम्मान करें।”
उन्होंने सभी प्रशंसकों और मीडिया से अपील की कि इन संवेदनशील पलों में अफवाहें फैलाने से बचें और परिवार की प्राइवेसी का ध्यान रखें।
वहीं, बेटी ईशा देओल ने भी सोशल मीडिया पर पिता की सेहत को लेकर अपडेट देते हुए लिखा, “मीडिया गलत खबरें फैलाने की जल्दी में है। मेरे पिता स्थिर हैं और रिकवर कर रहे हैं। सभी से निवेदन है कि हमारे परिवार को थोड़ी प्राइवेसी दें और पापा की जल्द स्वस्थ होने की दुआ करें।”
No Comment! Be the first one.