News Saga Desk
पटना। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज बड़ा राजनीतिक ऐलान कर दिया है। दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव अकेले खुद के दम पर लड़ेगी। साथ ही यह दावा भी कर रही है कि उनकी पार्टी बिहार में सरकार भी बनाएगी। यह बात उन्होंने गुजरात दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने का फैसला केवल लोकसभा चुनाव तक था।
केजरीवाल ने वोटरलिस्ट अपग्रेडेशन को लेकर भी निशाना साधा है और कहा है कि “बिहार में चुनाव आयोग जो कर रहा है, वह ठीक नहीं है”। केजरीवाल ने जोर देते हुए कहा कि लोकतंत्र में निष्पक्षता सबसे अहम होती है, और इसलिए चुनाव आयोग को भी अपनी भूमिका निष्पक्षता और ईमानदारी के साथ निभानी चाहिए।
केजरीवाल के चुनाव लड़ने के बयान पर अब बिहार के राजनीतिक सियासत में हलचल तेज हो गई है। वहीं इस बयान के बाद ऐसा लग रहा है कि आम आदमी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी आक्रामक तैयारी कर रही है। ऐसा भी माना जा रहा है कि पंजाब के बाद वह बिहार में भी अपना दम दिखाने के लिए तैयार है।
No Comment! Be the first one.