बिहार चुनाव को लेकर केजरीवाल का बड़ा ऐलान: कहा- विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेंगे

News Saga Desk

पटना। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज बड़ा राजनीतिक ऐलान कर दिया है। दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव अकेले खुद के दम पर लड़ेगी। साथ ही यह दावा भी कर रही है कि उनकी पार्टी बिहार में सरकार भी बनाएगी। यह बात उन्होंने गुजरात दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने का फैसला केवल लोकसभा चुनाव तक था। 

केजरीवाल ने वोटरलिस्ट अपग्रेडेशन को लेकर भी निशाना साधा है और कहा है कि “बिहार में चुनाव आयोग जो कर रहा है, वह ठीक नहीं है”। केजरीवाल ने जोर देते हुए कहा कि लोकतंत्र में निष्पक्षता सबसे अहम होती है, और इसलिए चुनाव आयोग को भी अपनी भूमिका निष्पक्षता और ईमानदारी के साथ निभानी चाहिए। 

केजरीवाल के चुनाव लड़ने के बयान पर अब बिहार के राजनीतिक सियासत में हलचल तेज हो गई है। वहीं इस बयान के बाद ऐसा लग रहा है कि आम आदमी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी आक्रामक तैयारी कर रही है। ऐसा भी माना जा रहा है कि पंजाब के बाद वह बिहार में भी अपना दम दिखाने के लिए तैयार है। 


Read More News

चिराग पासवान का बयान: NDA में जल्द होगा सीटों का बंटवारा, मांझी को बताया अभिभावक—कहा, कुछ भी कह सकते हैं

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने गुरुवार को...

जनता को खूब लुभा रही हैं नीतीश सरकार की योजनाएं, ग्रासरूट लेवल पर मिल रही जबरदस्त स्वीकार्यता

बीते 20 सालों से लगातार बिहार की जनता के लिए समर्पित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीति और रणनीतियों...

गढ़वा में केंद्रीय मंत्री की 2,460 करोड़ की सौगात, रांची में गडकरी करेंगे 558 करोड़ की लागत वाले रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को झारखंड दौरे पर पहुंचे। नितिन गडकरी...

JDU के बाद अब BJP कार्यालय में भी PM-CM की तस्वीर: जातीय-क्षेत्रीय संतुलन साधने की कोशिश, विपक्ष ने कसा तंज—चिराग, मांझी, कुशवाहा को क्यों भूला

JDU कार्यालय में CM नीतीश के साथ प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर लगाई गई। इसके 24 घंटे के अंदर भाजपा...

Read More