News Saga Desk
पूर्वी चंपारण। एसपी स्वर्ण प्रभात को मिली गुप्त सूचना के बाद रक्सौल डीएसपी धीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने मादक द्रव्यों के तस्करो के बिरुद्ध कारवाई करते हुए 20 पैकेट में रखे 287.55 किलोग्राम गांजा बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
इसकी जानकारी देते मोतिहारी एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि रामगढ़वा थाना क्षेत्र के बेलहिया गांव में कमरूल होदा के ग्वास पर तस्करो ने बड़ी मात्रा में गांजा को छुपा कर रखा है।सूचना पर त्वतरित कारवाई करते हुए रक्सौल डीएसपी के नेतृत्व में रामगढवा थाना पुलिस ने छापेमारी करते हुए उक्त स्थान से गांजा को बरामद कर लिया है।साथ ही इस मामले में एक तस्कर बेलहिया गांव निवासी मुनाफ मियां को भी गिरफ्तार किया है।जिससे पूछताछ कर इसके फारवर्ड व बैकवर्ड लिंकेज के साथ ही गांजा तस्करी में संलिप्त अन्य तस्करो के विरूद्ध छापेमारी की जा रही है।
बरामद गांजा का अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ बताया जा रहा है।उल्लेखनीय है,कि एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर मादक पदार्थ के तस्करी के विरूद्ध चलाये गये विशेष अभियान के दौरान बीते एक माह में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से करीब 1335 किलो गांजा के साथ ही बड़ी मात्रा में ब्राउन सुगर,चरस व स्मैक बरामद किया गया है।साथ ही कई नशे सौदागार भी पकड़े गये है। लिहाजा पुलिस की इस कारवाई से नशे के कारोबार में संलिप्त तस्करो हडकंप व्याप्त है।
No Comment! Be the first one.