News Saga Desk
मेदिनीनगर। शहर के भारत माता चौक के पास अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान शिव मंदिर का बाउंड्री वाल तोड़े जाने पर विवाद होने के बाद जमकर हंगामा हुआ। पूरे मामले को लेकर शुक्रवार को मेदिनीनगर शहर में स्थानीय लोगों ने अपनी दुकान को बंद रखकर विरोध जताया। वहीं पूरी घटना को लेकर बीजेपी विधायक आलोक चौरसिया के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में शहरवासी नगर निगम कार्यालय पहुंचे। जहां सहायक नगर आयुक्त विश्वजीत महतो के साथ बैठक के बाद मामले को सुलझाया गया। नगर निगम ने दीवार तोड़ने की घटना में शामिल सभी नगर निगमकर्मी को निलंबित कर दिया। साथ ही निगम के द्वारा टूटे हुए दीवार को बनाया गया। बैठक में निर्णय हुआ कि आगे से अतिक्रमण हटाओ अभियान शहर के प्रबुद्ध कारोबारियों के साथ मिलकर चलाएगा।
No Comment! Be the first one.