रघुवर दास ने भाजपा की सदस्यता ली

News Saga Desk

रांची। पूर्व सीएम रघुवर दास एक बार फिर भाजपा में शामिल हो गये। प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायी। भाजपा में आने के बाद रघुवर एक बार फिर पुराने तेवर में दिखेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में रांची विधायक सीपी सिंह भी मौजूद रहे। बता दें कि रघुवर दास की गिनती भाजपा के फाउंडर मेंबर में भी होती है। वे 2014 से 2019 तक झारखंड में सीएम की कमान भी संभाल चुके हैं। जमशेदपुर पूर्वी से पांच बार विधायक भी रह चुके हैं।

सदस्यता लेने से पहले धरती आबा को किया नमन

रघुवर दास बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने से पहले धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा और भाजपा के वरिष्ठ नेता स्व कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। पूर्व सीएम ने लिखा कि दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी भाजपा का हर कार्यकर्ता राष्ट्र को परम वैभव पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। मैं भी इस महायज्ञ में अपना योगदान देने के लिए तैयार हूं।


Read More News

रातू रोड फ्लाइओवर के नामकरण की मांग: केसरवानी वैश्य सभा ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, कहा- बीपी केशरी के नाम पर मिले ये सौगात

रांची जिले के केसरवानी वैश्य सभा के द्वारा रातू रोड फ्लाइओवर के नामकरण को लेकर राज्यपाल को आज दिन...

Read More