हिंदपीढ़ी से लापता हुई सगी बहनों को लेकर पुलिस को मिली अहम जानकारी

News Saga Desk

रांची। रांची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र से 11 जनवरी को लापता हुई दो सगी बहनों, रहनुमा परवीन (20) और अमरीना परवीन (18), के मामले में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिला है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। घटना के संबंध में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की थी, और एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया है।

क्या है मामला?

दोनों बहनें 11 जनवरी को कांटाटोली के मंगल टावर स्थित आधार केंद्र जाने के लिए घर से निकली थीं। उनके चाचा ने हिंदपीढ़ी थाना में शिकायत दर्ज कराई कि दोपहर 1:20 बजे एक भतीजी ने फोन कर बताया कि एक ऑटो चालक ने उनका मोबाइल और पर्स छीन लिया और जबरन किसी अन्य जगह ले जा रहा है। इसके बाद फोन कट गया और दोबारा संपर्क नहीं हो पाया।

पुलिस को जांच में मिली अहम जानकारी

पुलिस को जांच के दौरान लड़कियों का आखिरी लोकेशन ओरमांझी में मिला। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस की टीम संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी में कई थाना प्रभारियों को शामिल किया गया है, जिनमें हिंदपीढ़ी, लोअर बाजार, कोतवाली, बीआईटी और पंडरा के ओपी प्रभारी शामिल हैं।

परिजनों में चिंता

परिजनों ने घटना के संबंध में अपहरण की आशंका जताई है। उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और तेजी से जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि मिले सुराग के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।


Read More News

चिराग पासवान का बयान: NDA में जल्द होगा सीटों का बंटवारा, मांझी को बताया अभिभावक—कहा, कुछ भी कह सकते हैं

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने गुरुवार को...

जनता को खूब लुभा रही हैं नीतीश सरकार की योजनाएं, ग्रासरूट लेवल पर मिल रही जबरदस्त स्वीकार्यता

बीते 20 सालों से लगातार बिहार की जनता के लिए समर्पित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीति और रणनीतियों...

गढ़वा में केंद्रीय मंत्री की 2,460 करोड़ की सौगात, रांची में गडकरी करेंगे 558 करोड़ की लागत वाले रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को झारखंड दौरे पर पहुंचे। नितिन गडकरी...

JDU के बाद अब BJP कार्यालय में भी PM-CM की तस्वीर: जातीय-क्षेत्रीय संतुलन साधने की कोशिश, विपक्ष ने कसा तंज—चिराग, मांझी, कुशवाहा को क्यों भूला

JDU कार्यालय में CM नीतीश के साथ प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर लगाई गई। इसके 24 घंटे के अंदर भाजपा...

Read More