News Saga Desk
रांची। रांची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र से 11 जनवरी को लापता हुई दो सगी बहनों, रहनुमा परवीन (20) और अमरीना परवीन (18), के मामले में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिला है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। घटना के संबंध में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की थी, और एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया है।
क्या है मामला?
दोनों बहनें 11 जनवरी को कांटाटोली के मंगल टावर स्थित आधार केंद्र जाने के लिए घर से निकली थीं। उनके चाचा ने हिंदपीढ़ी थाना में शिकायत दर्ज कराई कि दोपहर 1:20 बजे एक भतीजी ने फोन कर बताया कि एक ऑटो चालक ने उनका मोबाइल और पर्स छीन लिया और जबरन किसी अन्य जगह ले जा रहा है। इसके बाद फोन कट गया और दोबारा संपर्क नहीं हो पाया।
पुलिस को जांच में मिली अहम जानकारी
पुलिस को जांच के दौरान लड़कियों का आखिरी लोकेशन ओरमांझी में मिला। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस की टीम संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी में कई थाना प्रभारियों को शामिल किया गया है, जिनमें हिंदपीढ़ी, लोअर बाजार, कोतवाली, बीआईटी और पंडरा के ओपी प्रभारी शामिल हैं।
परिजनों में चिंता
परिजनों ने घटना के संबंध में अपहरण की आशंका जताई है। उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और तेजी से जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि मिले सुराग के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
No Comment! Be the first one.