गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 138 अंक और निफ्टी 35 अंक फिसला

NEWS SAGA DESK

नई दिल्ली। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई। लगातार तीन दिनों की तेजी के बाद आज सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। शुरुआती कारोबार में बाजार में उतार-चढ़ाव का रुख देखने को मिल रहा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 138.36 अंक यानी 0.16 प्रतिशत गिरकर 84,328.15 अंकों पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 35.25 अंक यानी 0.14 प्रतिशत फिसलकर 25,840.55 के स्तर पर आ गया। शुरुआती सत्र में वित्तीय और आईटी शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली।

विश्लेषकों के अनुसार, निवेशक संभावित भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की प्रगति पर नजर रखे हुए हैं, जिससे दंडात्मक शुल्कों को वापस लिए जाने की उम्मीद है।

बुधवार को शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी रही थी। उस दिन सेंसेक्स 595.19 अंक यानी 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 84,466.51 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 180.85 अंक यानी 0.70 प्रतिशत चढ़कर 25,875.80 के स्तर पर बंद हुआ था।

Read More News

झारखंड में शिक्षा विभाग के फर्जी वादों का खुलासा, भाजपा प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाताओं को बताया

रांची | राजधानी रांची स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाता...

Read More