सिमडेगा: चर्च डकैती कांड का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

News Saga Desk

सिमडेगा। सिमडेगा जिले के बोलबा थाना क्षेत्र के समसेरा चर्च में हुई डकैती की घटना का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। इस कांड में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य 05-06 अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।

डीएसपी हेड क्वार्टर रणवीर सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस अधीक्षक सिमडेगा के निर्देशन में गठित एसआईटी टीम ने इस कांड का उद्भेदन किया है। टीम ने तकनिकी सहायता और प्राप्त सूचना के आधार पर अनुसंधान करते हुए पाया कि इस कांड में अन्तरराज्यीय गिरोह की संलिप्ता है, जिसमें कुछ अपराधकर्मी झारखंड के और कुछ उड़ीसा राज्य के शामिल हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में आदिल केरकेट्टा, रिंकु सोनी उर्फ मूशा और सुभाष नाईक उर्फ रामबोला नाईक शामिल हैं। इनके पास से बरामद कैश रुपये 21 हजार 500 सौ रुपया, टीवीएस रेडान रजिस्ट्रेशन नंबर OD-15Y-2487, काले रंग का मास्क, दो जोड़ा काले रंग का हैंड ग्लव्स, एक काला रंग का टोपी, एक लोहे की छड़ और एक सब्बल शामिल है।

पुलिस ने बताया कि दोनों राज्यों में चर्च में हुई घटनाओं में पैसा प्राप्त करने के लिए मारपीट और डकैती की गई थी। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के बाद अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस कांड के उद्भेदन में सिमडेगा पुलिस और उड़ीसा पुलिस की संयुक्त टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उड़ीसा में हुई संयुक्त प्रेस वार्ता कर अपराधियों को उड़ीसा जेल भेज दिया गया। सिमडेगा पुलिस अपराधियों को जल्द रिमांड पर लाएगी।


Read More News

UP पॉलिटिक्स: तेज प्रताप से वीडियो कॉल के बाद अखिलेश का सियासी झटका, बिहार में सपा का समर्थन तेजस्वी को

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ हुई वीडियो कॉल के बाद बिहार की राजनीति में नई पारी की...

‘गुंडा राज’ के पोस्टर से कांग्रेस का हमला: ADG के सामने फायरिंग और मुजफ्फरपुर रेप कांड को लेकर घेरा नीतीश सरकार को

पटना के अलग-अलग चौक चौराहे पर कांग्रेस की ओर से दो पोस्टर लगाए गए हैं, जिसके जरिए NDA सरकार पर हमला...

Read More