सिंदरी मार्शलिंग यार्ड के पास मजदूर को गोली मार हत्या

News Saga Desk

धनबाद। सिंदरी मार्शलिंग यार्ड के निकट रेल लाइन किनारे नाला निर्माण कर रही कंपनी के मजदूर को गुरुवार की रात बाइक सवार अज्ञात अपराधियों के गोली मार दी। घटना के वक्त मजदूर प्रमोद कुमार सिन्हा काम खत्म कर घर जाने की तैयारी में था।

गोली प्रमोद की छाती और पेट के बीच सामने की तरफ लगी है। गोली चलाने के बाद अपराधी अंधेरे में भाग निकले। इधर, वहीं घटना के कुछ देर बाद ही कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गे मेजर ने सोशल मीडिया पर पर्चा वायरल कर घटना की जिम्मेवारी ली है। कहा- ‘छोटे सरकार को पैसे दो नहीं तो साइट पर गोली चलती रहेगी।’

गोली उसके शरीर में फंसी हुई है

वहीं, सूचना पाकर पहुंची पुलिस जख्मी को एसएनएमएमसीएच ले गई। वहां गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया। चिकित्सकों के मुताबिक गोली उसके शरीर में फंसी हुई है।

जानकारी मिलने के बाद सिंदरी डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम, सिंदरी थाना प्रभारी संजय कुमार, गौशाला ओपी प्रभारी चिंतामन रजक आनन फानन में घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए। घटनास्थल से एक खोखा और एक बुलेट का ऊपरी हिस्सा बरामद हुआ है।

अंदेशा…गलतफहमी में मारी गोली

बताया जाता है कि प्रमोद लाइन बिछाने और नाला निर्माण करने वाली कंपनी के पेटी कांट्रेक्टर के यहां काम करता था। जबकि वायरल पर्चे में प्रिंस के गुर्गे ने दुर्गा कंपनी को धमकी देते हुए कहा है कि छोटे सरकार को रंगदारी नहीं देने पर साइट पर गोली चलती रहेगी। जख्मी प्रमोद का दुर्गा कंपनी से कोई लेना देना नहीं था। ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि प्रमोद को गलतफहमी में दुर्गा कंपनी का कर्मी समझकर गोली मार दी गई।

Read More News

Read More