केंद्र सरकार ने दी 12 SUKHOI जेट खरीदने की मंजूरी

News Saga Desk

Indian Air Force की ताकत कई गुना बढ़ने वाली है। एयरफोर्स को 12 सुपर सुखोई मिलने वाले हैं। रक्षा मंत्रालय ने इन सुपर सुखोई के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) से 13,500 करोड़ रुपए की डील की है। इसके तहत 12, Su-30MKI को एडवांस तरीके से अपग्रेड किया जाएगा। जिसके बाद ये और भी ज्यादा लीथल हो जाएंगे। इन बारहों Su-30MKI को स्वदेशी तकनीक से एडवांस किया जाएगा। यानी इसमें खतरनाक स्टेल्थ टेक्नोलॉजी, AESA राडार, मिशन कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सुईट,कॉकपिट लेआउट और हथियारों का सिस्टम बदलने वाला है।  इन नए फाइटर जेट्स में 62 फीसदी चीजें स्वदेशी होंगी। जिसकी वजह से देसी रक्षा उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। HAL का नासिक प्लांट ये काम करेगा। भारतीय वायुसेना के 84 Su-30MKI को सुपर सुखोई बनाने के मुहिम का ये पहला चरण है। इन फाइटर जेट्स को एकदम नए जंगी माहौल के लिए तैयार किया जाएगा।

Read More News

Read More