पहली सोमवारी से पहले बाबाधाम जाने को उमड़ी भीड़, ट्रेनों में सीट के लिए मारामारी, देवघर से होकर चलने वाली कई ट्रेनों में लंबी वेटिंग

News Saga Desk

रांची। श्रावण मास की शुरुआत 11 जुलाई से हो रही है। 14 जुलाई को पहली सोमवारी है। इसकी तैयारी में सभी भक्त जुटे हुए हैं। श्रावण में बड़ी संख्या में रांची व आसपास के भक्त बाबाधाम में भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं। देवघर जाने के लिए लोगों ने रेल टिकट की बुकिंग कराना शुरू कर दिया है।

11 जुलाई को ही पहली सोमवारी है। इसलिए कई ट्रेनों में सीटें फुल हो गई हैं। ट्रेन नंबर 18603 रांची-गोड्‌डा एक्सप्रेस के स्लीपर में 10 जुलाई को 100 से ज्यादा वेटिंग है। इसके अलावा 12 से 19 जुलाई तक 50 से ज्यादा वेटिंग है। 15027 मौर्या एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर में 9 व 13 जुलाई तक रि-ग्रेट है। हालांकि एसी बोगियों में टिकट उपलब्ध हैं।

देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में 11 जुलाई से श्रावणी मेले की शुरआत होने वाली है। (फाइल)

देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में 11 जुलाई से श्रावणी मेले की शुरआत होने वाली है। (फाइल)

10 जुलाई को ट्रेनों की स्थिति

ट्रेन नंबर 18603 रांची-गोड्‌डा एक्सप्रेस के स्लीपर में 115 वेटिंग और थर्ड एसी में 35 वेटिंग है। ट्रेन नंबर 15027 मौर्या एक्सप्रेस 9 और 13 जुलाई को स्लीपर में टिकट उपलब्ध नहीं है। थर्ड एसी में 100 से ज्यादा सीटें उपलब्ध हैं ट्रेन नंबर 18105 राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन में 10 व 12 जुलाई को स्लीपर में आरएसी हैं। ट्रेन नंबर 17005 हैदराबाद रक्सौल एक्सप्रेस में 11 जुलाई को वेटिंग 8 से 10 है।

4 पहिया वाहनों का किराया 16 से 20 हजार रुपए

देवघर जाने के लिए इधर प्राइवेट गाड़ियों की बुकिंग भी शुरू हो गई है। टूर एंड ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरदीप सहाय ने कहा कि पहली सोमवारी के दिन बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए लोग जाएंगे। कार का रेट 16 से 20 हजार रुपए तक है।

अयोध्या से रामेश्वरम तक रामायण यात्रा ट्रेन का संचालन होगा। (फाइल)

अयोध्या से रामेश्वरम तक रामायण यात्रा ट्रेन का संचालन होगा। (फाइल)

इधर, 25 जुलाई से शुरू हो रही है रामायण यात्रा

आईआरसीटीसी 25 जुलाई को अयोध्या से रामेश्वरम तक रामायण यात्रा ट्रेन का संचालन करने जा रही है। दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से शुरू होने वाली इस यात्रा के अंतर्गत तीर्थ यात्रियों को भगवान राम से जुड़ी जगहों अयोध्या, प्रयागराज, चित्रकूट, सीतामढ़ी, जनकपुर, श्रृंगवेरपुर, नासिक, हम्पी से लेकर रामेश्वरम तक घूमने और प्रभु श्रीराम के दर्शन का मौका मिलेगा। यह रामायण यात्रा 16 रातें/17 दिन की होगी।


Read More News

गुमला : फायरिंग कांड का पुलिस ने 12 घंटे में किया खुलासा, डॉक्टर समेत तीन गिरफ्तार, लाइसेंसी रिवॉल्वर जब्त

गुमला जिले के भरनो थाना क्षेत्र में हुई फायरिंग की घटना का पुलिस ने 12 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया...

Read More